TATA कंपनी ला रही 3 पॉपुलर SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन, जाने तीनों की कीमत से लेकर खासियत तक सबकुछ

Upcoming Tata’s Electric SUVs: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला है। यही वजह है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी पर टाटा मोटर्स जो पहले से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वह जल्द ही अपनी 3 नई एसयूवी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने वाली है। बता दे कंपनी की ओर से यह घोषणा की गई है कि अगले 10 सालों के अंदर कंपनी 10 इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में पेश करेगी। ऐसे में आइए हम आपको कंपनी की आने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वर्जन कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं। इस लिस्ट में टाटा की टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार, टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार और टाटा सफारी इलेक्ट्रिक कार का नाम शामिल है।

TATA PUNCH इलेक्ट्रिक कार

बता दे इस साल त्योहारी सीजन के समय टाटा मोटर्स बैक टू बैक अपनी कई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। इस लिस्ट में टाटा पंच की इलेक्ट्रिक वर्जन कार भी शामिल है। हाल फिलहाल ये कार अपने यह टेस्टिंग फेज में है। बात इसके लुक की करे तो बता दे इसमें अंदर और बाहर कुछ कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित बदलाव भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस कार के माइक्रो ईवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है। बता दे कि इसमें 360-डिग्री कैमरा, रोटरी ड्राइव सलेक्टर के साथ-साथ आपकों इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया जा रहा है। साथ ही बता दे कि ये पंच ईवी सिंगल फुल चार्ज पर लगभग 300 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

TATA HARRIER इलेक्ट्रिक कार

टाटा की अपकमिंग कारों में दूसरी कार हैरियर ईवी है। इस कार के कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व और एविन्या ईवी कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया था। साथ ही बता दे कि इस हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन अगले साल मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। इसके साथ ही ये कार टाटा के जेन 2 (उर्फ सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बताई जा रही है। बता दे इस कार में आपकों नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नई एलईडी लाइट बार के साथ स्प्लिट हेडलैंप, फ्लश डोर हैंडल, टेलगेट पर नई एलईडी लाइट बार, नए टेललैंप्स, रिवाइज्ड बम्पर और फेंडर पर ईवी बैज जैसे जरूरी फीचर मिल रहे हैं।

TATA SAFARI इलेक्ट्रिक कार

इस लिस्ट में तीसरी कार टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जो काफी हद तक हैरियर ईवी से मिलता है। बता दे इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी-स्पेसिफिक महत्वपूर्ण बदलाव दिये जा सकते हैं। इसके साथ ही सफ़ारी ईवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमता भी काफी अच्छी है। इसके पावरट्रेन सेटअप में लगभग 60 kWh की बैटरी ऑफर की जा सकती है, जो 400-500 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

Kavita Tiwari