bcci chief selector: वनडे विश्व कप 2023 से पहले बीसीसीआई एक बड़ा ऐलान कर सकती है। चर्चा है कि देश के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं। हालांकि अभी तक पूर्व क्रिकेटर ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। बीसीसीआई 30 जून को आधारिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ महिला टीम के हेड कोच के नाम का भी खुलासा कर सकती है। बीसीसीआई ने हाल में ही इस पद के लिए आवेदन मांगे थे जिसकी अंतिम तिथि 30 जून तक थी। 30 जून के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति इस पद के लिए कुछ नामों का चुनाव कर उनका इंटरव्यू लेगी।
पहले सहवाग का नाम आया था सामने
आपको बता दें कि अजीत आगरकर से पहले इस पद के लिए भारत की ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम चर्चा में आया था, लेकिन सहवाग ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनसे किसी अधिकारी ने अब तक इस पद के लिए आवेदन के लिए नहीं कहा है। जिसके बाद अजित अगरकर का नाम अब सामने आया है।
अजीत अगरकर के पास एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छी खासी अनुभव है। वह इससे पहले दिल्ली कैप्टन की कोचिंग भी कर चुके हैं। अगर अजीत आगरकर को जिम्मेदारी मिलती है तो उन्हें सबसे बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट विश्व कप के लिए टीम चुनने होगी। वहीं आगामी एशिया कप और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम के सिलेक्शन को लेकर लोगों की नजर उनपर बनी रहेगी। इसके अलावे कप्तान रोहित शर्मा जो कि मुंबई से आते हैं उनका चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के साथ कैसी जोड़ी बनती है इस पर भी लोगों का नजर बना रहेगें।
कैसा रहा है अजीत आगरकर क्रिकेट कैरियर
अजीत आगरकर के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 26 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। वही 191 वनडे मैचों में उन्होंने 288 विकेट झटके हैं। इसके अलावा आईपीएल के 22 मैचों में भी वह 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक भी लगाया है।
गौरतलब है कि स्ट्रिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की गोपनीय बातें लीक कर दी थी, लिहाजा उन्हें कार्यकाल पूरा किए बगैर पद छोड़ना पड़ा। जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा है। फिलहाल शिव सुंदर दास कार्यवाहक के तौर पर मुख्य चयनकर्ता का भूमिका अदा कर रहे हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024