Yamaha New Bike Launch: नेकेड और फेयर्ड बाइक्स के मिड सेगमेंट पर इन दिनों खासतौर पर KTM का कब्जा है। यही वजह है कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा KTM की बाइक बिक रही है, लेकिन अब केटीएम के इस बाजार को बिगाड़ने यामाहा की नई बाइक आने वाली है। खास तौर पर माना जा रहा है कि यामहा की यह दोनों मोटरसाइकिल KTM 390 को सीधे तौर पर कड़ी टक्कर देंगे, जिससे न सिर्फ इसका बाजार बिगड़ेगा बल्कि सेल पर भी भारी फर्क पड़ेगा। यामहा की यह दोनों मोटरसाइकिल KTM 390 को फीचर से लेकर माइलेज तक में जबरदस्त टक्कर देगी। आइए हम आपको यमहा कि इन दोनों मोटरसाइकिल के बारे में डिटेल में बताते हैं और साथ ही इनकी कीमत से लेकर फीचर तक के बारे में जानकारी देते हैं।
आ रही है Yamaha की दो नई धमाकेदार बाइक
बता दे Yamaha कंपनी इस साल दिसंबर तक ऑटो मार्केट में 2 नई बाइक लाने की तायारी कर रही है। इससे पहले कंपनी इन दोनों के लॉन्च की तैयारियों में जुटी हुई है। बता दे कि इन मोटरसाइकिलों के नाम Yamaha R3 और Yamaha MT03 रखे गए हैं। ऐसे में अगर आप इस सेगमेंट की बाइक तलाश रहे है, तो कुछ वक्त के लिए रुक जाइये। ऐसे में आइये हम यामाहा की इन दो मोटरसाइकिलें के बारें में डिटेल में बताते है।
Yamaha R3 और Yamaha MT03 का इंजन
बता दे Yamaha R3 बाइक में आपकों फेयर्ड बाइक यानि कवर्ड बाइक मिल रही है। बता दे कंपनी ने इसका डिजाइन YZF r15 से काफी मिलता-जुलता बनाया है। साथ ही इस बाइक में आपकों लिक्विड कूल्ड इंजन पैरेलल ट्विन इंजन भी दिया जा रहा है। बता दे कि इस बाइक में लिक्विड कूल्ड होने के चलते मोटरसाइकिल ज्यादा पावर प्रोड्यूस करेगी और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी जबर्दस्त होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकयमाहा की इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में 321 सीसी का इंजन दिया जा रहा है। ये इंजन 42 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 29.5 एनएम की होगी। वहीं अब बात MT03 की करे, तो बता दे इसमें इंजन तो वही होगा, लेकिन ये नेकेड बाइक होगी।
5000 में बुक कर सकते है अपनी नई Yamaha बाइक
इसके साथ ही बात इसकी बुकिंग की करें तो बता दे कि आप यमाहा की इन बाइक्स को कंपनी की डीलरशिप पर आसानी से बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसे बुक कर सकते है। बता दे कि मोटरसाइकिल की बुकिंग आप 5 से 25 हजार रुपये के बीच कम बजट में आसानी से कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने इस बाइक की कीमत भी काफी लॉ ही रखी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024