आ रही है Royal Enfield Bobber धांसू बाइक, जानें 350cc इंजन के साथ कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?

Royal Enfield Bobber Price, Mileage And Feature Details: अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल रॉयल एनफील्ड बॉबर मार्केट में जल्द ही लांच होने वाली है। अपनी इस नई बाइक में कंपनी आपको 350cc का दमदार इंजन ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक में आपको कई जबरदस्त और धातु फीचर दिए हैं। ऐसे में आइए हम आपको रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक की कीमत के साथ-साथ इसकी माइलेज और फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Royal Enfield Bobber

Royal Enfield Bobber की खासियत

रॉयल एनफील्ड के पॉपुलर J प्लेटफॉर्म ने कई जबरदस्त बाइक्स के साथ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस लिस्ट में कंपनी की Classic 350, Hunter 350 और मीटर 350 जैसी बाइक्स का नाम टॉप सेलिंग के तौर पर काफी चर्चाओं में। इन बाइक्स ने ज्यादातर सेगमेंट पर कब्जा कर लिया है। वहीं अब रॉयल एनफील्ड कंपनी क्लासिक 350 का Bobber वर्जन भी जल्द मार्केट में लाने वाली है। बता दे इसमें आपकों 350cc इंजन ऑफर किया जायेगा। साथ ही इस बाइक में आपको और भी काफी कुछ खास मिल रहा है।

रॉयल एनफील्ड बॉबर: व्हील्स
अपकमिंग बाइक में आपको व्हाइटवॉल टायर देखने को मिल सकते हैं. ये बाइक देश की पहली बाइक होगी जिसमें व्हाइटवॉल टायर दिए जाएंगे. ये टायर नॉर्मली पुरानी बाइक्स में देखने को मिलते हैं. हैं, खासकर वेस्ट साइट में. लेकिन संभावना है कि रॉयल एनफील्ड अपनी बॉबर में व्हाइटवॉल टायर आ सकते हैं.

Royal Enfield Bobber के फीचर्स

बता दे Royal Enfield Bobber बाइक को लेकर ये संभावना जताई जा रही है कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक को इस बार Ape-styled हेंडबार से लैस कर मार्केट में उतार सकती है। इसके साथ ही बाइक में कंपनी उसी कंपनी के हैंडलबार इस्तेमाल करेगी, जो राइडर के लिए बेस्ट साबित होंगे। इसके अलावा ये भी बता दे कि Royal Enfield की इस अपकमिंग बाइक में आपकों फैक्ट्री सिंगल सीट दी जाएगी, लेकिन अगर आप चाहें तो इसमें एक्स्ट्रा एक्सेसरी में पिलियन सीट लगवा सकते हैं।

Royal Enfield Bobber की कीमत

अब बात Royal Enfield Bobber की कीमत की करे तो बता दे कि इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसके कीमत की ऑफिशल घोषणा नहीं की गई है। बता दे क्लासिक 350 की तुलना में इसकी कीमत कुछ हजार तक ज्यादा बताई जा रही है।

Royal Enfield Bobber कब होगी लॉन्च

बता दे जब से बाइक्स प्रेमियों को Royal Enfield Bobber बाइक के बारें में पता चला है, लोग इसकी लॉन्च के बारें में लगातार पूछ रहे हैं। ऐसे में बता दे कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इस बाइक (Royal Enfield Bobber) को इस साल के आखिर तक मार्केट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी Himalayan 450 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सितंबर में लॉन्च की जा सकती है।

Kavita Tiwari