Weather Today: देश के इन 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, फटाफट जाने अपने शहर का हाल?

Aaj Ka Mausam: देश के तमाम हिस्सों में जहां एक ओर गर्मी का मौसम अपने चरम रूप में नजर आया, तो वही भारत के 80 फ़ीसदी हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ ही धमाकेदार बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में जहां राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में राहत है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि देश के पूर्व मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले 5 से 6 दिनों तक सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते लोगों को भारी बारिश के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में हुई झमाझम बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई। कुछ ऐसा ही नजारा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी नजर आया। इसके अलावा तटीय राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, तटीय क्षेत्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। वहीं हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

कहीं झमाझम बारिश से राहत तो कहीं जलभराव

बात अन्य राज्यों की करें तो बता दें कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भी कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही लोग बारिश में भीग गर्मी की तपन से राहत की सांस ले रहे हैं। बारिश के बढ़ते दायरे के साथ जहां एक ओर तापमान काबू में आ गया है, तो वही लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश की करें, तो इसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है।

इन राज्यों में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश

मौसम विभाग ने सोमवार देर रात भी अपनी मौसम की रिपोर्ट में बताया कि आने वाले अगले 24 घंटे में हरियाणा के रोहतक, करनाल, नारनौल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, भिवानी, सिरसा और अंबाला में बारिश का मौसम ऐसे ही जारी रहेगा। वहीं पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर और फरीदकोट में भी बीते कई घंटों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है।

5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम के मैदानों में अगले 5 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश इसी तरह जारी रहेगी। साथ ही राजस्थान में 29 जून तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी मौसम सुहाना रहेगा और लोगों को भारी बारिश के साथ-साथ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

Kavita Tiwari