कंगना रनौत ने खुद बताया- कब रिलीज होगी इमरजेंसी फिल्म, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री पर है आधारित

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का नया टीजर सामने आ चुका है। टीजर के रिलीज होने के बाद ही फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ऐसे में फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बता दे यह फिल्म इसी साल नवंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसकी कई तस्वीरें सामने आ रही है। इन तस्वीरों को देख यह तो आप समझ ही गए होंगे कि कंगना रनौत इस फिल्म में लीड भूमिका निभाती नजर आएंगी।

कब रिलीज होगी इमरजेंसी फिल्म

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने एक वीडियो को साझा करते हुए यह जानकारी साझा की है। बता दे इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और स्वर्गीय सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

कंगना ने शेयर किया इमरजेंसी का नया टीचर

बता दे कंगना रनौत ने खुद इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘एक रक्षक या एक तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें, जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की।, इमरजेंसी 24 नवंबर को रिलीज होगी’ कंगना ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, इस पर कमेंट करने वालों की बौछार आ गई।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना इसमें काफी दमदार अवतार में नजर आने वाली है। वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है- 25 जून 1975… जब देश में इमरजेंसी की घोषणा की गई। अनुपम खेर जेल की सलाखों के पीछे हैं। वहीं बैकग्राउंड में आवाज आ रही है, भारत के इतिहास की सबसे अंधेरी घड़ी आ चुकी है… ये सरकार राज नहीं, अहंकार राज है। यह हमारी नहीं इस देश की मौत है… इस तानाशाही को रोकना होगा। आखिर में इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का वॉइस ओवर सुनाई देती है, ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इंडिया इज इंदिरा इंदिरा इज इंडिया’

फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और काले अध्याय में से एक है, जिसे युवाओं के लिए जानना बेहद जरूरी है। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है। मैं सभी कलाकारों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म में काम किया। बता दें इस लिस्ट में स्वर्गीय सतीश जी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा और मिलन का नाम शामिल है। कंगना ने आगे कहा कि- मैं भारत के इतिहास के इस असाधारण घटनाक्रम को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए उत्साहित हूं।

Kavita Tiwari