क्रिकेट का बल्ला छोड़ करछुल-पलटा चला रहे मिस्टर IPL, यहां रेस्टोरेंट खोलने की है प्लानिंग

Raina Restaurant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल का टाइटल अपने नाम कर चुके सुरेश रैना इन दिनों क्रिकेट छोड़ रेस्टोरेंट की नई पारी खेल रहे हैं, जहां वह क्रिकेट का बल्ला नहीं बल्कि करछुल-पलटा चलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल सुरेश रैना ने नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जहां वह देसी खाने के स्वाद का तड़का लोगों तक पहुंचाने वाले हैं। रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ बांटा है। इस तस्वीर के साथ रैना ने बताया है कि कैरियर में उनकी जिंदगी की नई पारी शुरू हो गई है।

खाने के शौकिन सुरेश रैना ने खोला रेस्टोरेंट

सुरेश रैना को जाने वाले शायद ही यह बात जानते होंगे कि उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ खाने का भी बेहद शौक है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग जगहों के अलग-अलग खानों के वीडियो को शेयर करते हैं। यही वजह है कि मिस्टर आईपीएल ने अपने रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। बता दे सुरेश रैना ने इस रेस्टोरेंट का नाम रैना इंडियन रेस्टोरेंट रखा है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मुझे हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग का शौक रहा है। मैं इस फील्ड में विदेश के लोगों को भारत के अलग-अलग जायके उपलब्ध करा सकता हूं। इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए एक सपना सच हो जाने जैसा है।

धोनी के साथ किया था सन्यास का ऐलान

बता दे सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था। सुरेश रैना ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें उम्मीद थी कि t20 लीग ने उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑप्शन में उनके नाम की बोलीं नहीं लगी। ऐसे में रैना विदेशी लीग में खेलने के लिए भारत के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं।

मालूम हो कि सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए साल 2005 से क्रिकेट के बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना ने अब तक 18 टेस्ट, 226 और 78 T20 इंटरनेशनल मैचों में अपने बल्ले का जलवा दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम पर 5,615 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। वही टी20 में सुरेश रैना 1,605 रन का क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं अब उनकी रेस्टोरेंट की नई जर्नी की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस उन्हें जमकर नई जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं और साथ ही इस दौरान कई लोगों ने एम्स्टर्डम आने के बाद उनके रेस्टोरेंट का जायका चखने की बात भी कही है।

Kavita Tiwari