Royal Enfield ला रहा है धमाकेदान इलेक्ट्रिक बाइक, 6 कलर ऑप्शन के साथ होगी उप्लब्ध; जाने कीमत

Royal Enfield Electric Bike: दुनिया भर के तमाम देशों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत भी इस डिमांड ड्राफ्ट से अछूता नहीं है। भारत में भी लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में धांसू लुक और फीचर के साथ पहले से बाइक के साथ धमाल मचा रही रॉयल एनफील्ड अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। इस बात की जानकारी खुद रॉयल एनफील्ड कंपनी के एमडी सिद्धार्थ लाल ने साझा की है। बता दे सिद्धार्थ लाल पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर काम कर रही है।

रॉयल की इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर सीईओ ने की साझा की जानकारी

बता दे ये जानकारी उन्होंने पिछले साल साझा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कंपनी अगले 3 से 4 साल में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में पेश करेगी। कंपनी इसे बेहतर क्वालिटी और रेंज के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इस बीच कंपनी के पिछले इलेक्ट्रिक मॉडल के प्रोडक्शन वर्जन के कुछ रेंडर भी सामने आए हैं। इन रेंडर को प्रत्यूष रावत ने साझा किया है। यह एक कांसेप्ट बेस्ट डिजिटल रेंडर है। बता दे कंपनी का नाम रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक 01 रखने वाली है।

कैसा है रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का रेंडर

इस दौरान सबसे पहले बात रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रेंडर की करते हैं, तो बता दें कि यह क्रूजर बेस्ट डिजाइन है। जो सिंगल सीट के साथ तैयार किया जा रहा है। इसमें सामने की तरफ कंपनी की पारंपरिक गोल हैंड लैंप दी गई है। क्रूजर बाइक की तरह इसमें लंबा और पतला फ्यूल टैंक ऑफर किया गया है। हालांकि यह टैंक स्टोरेज का काम करेगा। टैंक के ठीक नीचे जहां इंजन को फिट किया जाता है, वहां बैटरी सेक्शन को फिक्स किया गया है। ऐसे ही पूरा एरिया कवर है।

साथ ही बता दे कि बाइक में रेट्रो स्टाइल सिंगल सीट भी दी गई है। साथ ही ICE मॉडल की तरह ही इसे खूबसूरत बनाने के लिए साइलेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके ऊपर 220v लिखा हुआ है। साथ ही दोनों सिरों में एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं। इन रेंडर को 6 कलर ऑप्शन के साथ कंपनी मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें ग्रीन, ब्लू, ब्लैक, ब्राउन, रेड और सिल्वर कलर के ऑप्शन है।

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक की परफॉर्मेंस

अब बात रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस की करें, तो बता दे कि ये मोटरसाइकिल अपने 350cc इंजन वाली फैमिली की दूसरे मेंबर्स की तरह ही काफी दमदार होगी। साथ ही ये इस सेगमेंट में कंपनी का पहला मॉडल है कि ये मॉडल एक रोडस्टर हो सकता है, जो शहर के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। बता दे कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 100 से 150 किमी के आसपास देने में सक्षम बताई जा रही है। वहीं हाल ही में इस टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया।बता दे कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दमदार एंट्री के लिए 2000 करोड़ रुपए का निवेश भी कर रही है। यहीं वजह है कि कंपनी इसे काफी दमदार अवतार में उतारने वाली है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।