BPSC Teacher Recruitment Exam New Date: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक परीक्षा की तारीखें बदल गई है। गौरतलब है कि सीटेट के कारण 19 व 20 अगस्त को होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब 24 और 25 अगस्त को होगी, क्योंकि 20 अगस्त को सीटेट की परीक्षा होनी है। इस कारण बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से यह फैसला किया गया है। मालूम हो कि शिक्षक अभ्यार्थी लगातार तारीख बदलने की मांग कर रहे थे, जिसके तहत इस फैसले को लिया गया।
बदल गई बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख बदलने के फैसले को लेकर आयोग के सचिव रवि भूषण ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 19 व 20 अगस्त को होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग के बाद यह फैसला किया गया है। छात्रों के हित में अब यह परीक्षा 24 और 25 अगस्त को होगी। बीपीएससी ने पहले शिक्षक नियुक्ति के लिए 19,20, 26 और 27 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई थी ।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 26 व 27 अगस्त की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत होगी। शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों पर बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 23,569 अभ्यार्थियों ने पंजीयन करा लिए हैं। वही 12,000 से अधिक आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई है। ऐसे में अगर आप शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं तो अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024