आ गया Son Of Bihar का ट्रेलर, एक्शन, इमोशंस और रोमांस से है भरपूर; यहां देखें Video

Son Of Bihar Trailer Video: खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ बिहार का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। सन ऑफ बिहार में खेसारी लाल यादव अपने। दमदार और एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं साथ ही फिल्म में आप कॉमेडी का भी लुत्फ उठा पाएंगे। फिल्म की कहानी एजुकेशन और न्याय व्यवस्था पर आधारित होगी। फिल्म में खेसारी एक वकील के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे खेसारी के पिता की एक केस को हाथ में लेने के बाद मौत हो जाती है। इसके बाद खेसारी किस तरह से आगे चीजों को संभालते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं फिल्म में खेसारी के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर मणि भट्टाचार्य नजर आएंगी। वह फिल्म में एक टीचर का किरदार निभाएंगी, जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती है।

मणि के इर्द-गिर्द घूमेंगी पूरी फिल्म की कहानी

फिल्म में आप देखेंगे कि मणि भट्टाचार्य बच्चों को फ्री में पढ़ाती है। वह बच्चों को इतने अच्छे से पढ़ाती हैं कि कान्वेंट स्कूल के बच्चे भी उनके पास पढ़ने आते हैं और यही बात प्राइवेट स्कूलों के साथ उनके बहस का मुद्दा बनती है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल के अधिकारी उनका ट्यूशन सेंटर तोड़ देते हैं और यह मामला लेकर मणि खेसारी के वकील पापा के पास जाती है। वह केस लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन बाद में उनका मर्डर हो जाता है। पिता के मर्डर से दुखी होने के बाद खेसारी और मणि के बीच टकराव देखने को मिलेगा, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच की बढ़ती मुलाकातों के साथ ही टकराव प्यार में बदल जाएगा।

पिता की मौत का बदला और न्याय के लिए लड़ेगे खेसारी

वही खेसारी अपने पिता की मौत का बदला और मणि भट्टाचार्य का स्कूल बाहुबलियों से छुड़ाने के लिए काफी पावरफुल अवतार में नजर आने वाले हैं। उनके एक्शन, उनकी मारधाड़ सब कुछ आपको बेहद पसंद आएगी। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर तो सॉलिड है ही, लेकिन अब फिल्म कितनी सॉलिड होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि यह साफ है कि खेसारी लाल यादव इस फिल्म में काफी गंभीर अवतार में नजर आने वाले हैं। वही विलेन के रूप में आप आयाज खान को देखेंगे।

बात फिल्म की पूरी कास्ट की करें तो बता दे कि सन ऑफ बिहार फिल्म का डायरेक्शन रवि सिन्हा कर रहे हैं और इस फिल्म में खेसारी और मणि के अलावा और आयाज खान के साथ-साथ महेश आचार्य, सी पी भट्ट और संतोष श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दे इस फिल्म का प्रोडक्शन उमा गुप्ता, अमित गुप्ता और अजय गुप्ता ने संभाला है, जबकि इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग वीरू ठाकुर ने लिखे हैं। वहीं इसका म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने कंपोज किया है और सिनेमैटोग्राफी आरआर प्रिंस ने की है।

Kavita Tiwari