Best AC In India: रिकार्ड तोड़ गर्मी से राहत के लिए लाइए ये AC, सस्ते मे हो जाएगा काम

Best AC In India: देश के तमाम हिस्से इस समय गर्मी से झुलस रहे हैं और यह क्रम लोगों को हर साल अप्रैल से सितंबर तक झेलना ही पड़ता है। हर साल इन महीनों के बीच भारत के अधिकांश देशों में तपतपाती गर्मी और उमस लोगों को परेशान करती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए लोग घरों में एयर कंडीशनर लगवाते हैं, लेकिन यह एयर कंडीशनर आपको राहत तो दे देते हैं, लेकिन यह आपका बजट भी बिगाड़ देते हैं।

ऐसे में आइये हम आपको अच्छी गुणवत्ता वाले कुछ ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताते हैं, जो भारत में मौजूद है। खास बात यह है कि एयर कंडीशनर आपकी क्षमता, कीमत, तकनीक और डिजाइन सब पर पूरी तरह से पढ़ सकते हैं। इस तरह के एयर कंडीशनर को खरीदने के बाद आपको लंबे बिल के बारे में भी सोचने की आवश्यकता नहीं पड़ती। ऐसे में आइए हम आपको Best Air Conditioner In India के बारे में बताते हैं, जिनमें विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी दोनों शामिल है।

Best Air Conditioner In India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वैसे तो मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड के बहुत सारे ब्रांड भारत में मौजूद है। कंपनी ने जिनकी कीमत इनकी रेंज और क्षमता के हिसाब से अलग-अलग है।

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC

सबसे पहले बात करने है वॉल्टास के 1.4 टन की क्षमता वाला AC की, जो आपके 150 वर्ग फुट की साइज वाले कमरे को शिमला बना सकता है। बता दे इसमें आपकी सुविधा के लिए इस Inverter AC को एडजेस्टेबल कूलिंग मोड और एंटी डस्ट फिल्टर जैसी सुविधाये भी दी गई है। इसकी कीमत की बात करे तो बता दे कि Voltas Split AC सिर्फ 31,990 रुपये में ले जाय सकते है।

Voltas Split AC की खासियत

  • 1.5 टन की क्षमता
  • 3 स्टार की पावर रेटिंग
  • 52 डिग्री की गर्मी के लिए सही

Blue Star 1.5 Ton 5 Star Fixed Speed Window AC

बात इस लिस्ट में शामिल दूसरे एसी की करे तो बता दे कि Blue Star का 1.5 टन का 5 Star Fixed Speed Window AC जबरदस्त है। ये आपके 110 वर्ग फुट से लेकर 150 वर्ग फुट तक के एरिया को ठंड़ा करता है।इस AC में आपकों टर्बो कूल, ह्यूडिटी कंट्रोल, 4 फैन मोड, डस्ट फिल्टर और सेल्फ डायग्नोस्टिक जैसे जरुरी फीचर्स भी दिये गए हैं। बात Blue Star Window AC की कीमत की करे तो बता दे कि आप इस 34,449 रुपए की कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

Blue Star 1.5 Ton 5 Star Fixed Speed Window AC की खासियत

  • 1.5 टन की क्षमता
  • 5 स्टार की पावर रेटिंग
  • 52 डिग्री की गर्मी के लिए सही

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Flexicool Inverter Split AC

वहीं अब बात Whirlpool 1.5 Ton AC की करते है। बता दे ये एसी 4 इन 1 कूलिंग मोड और एचडी फिल्टर के साथ पेश किया गया है और 3 स्टार की पावर रेटिंग के साथ ये जबरदस्त बिजली बचाता है। बता दे ये Inverter AC आपके 110 से लेकर 150 वर्ग फुट की साइज वाले रूम को ठंडा करने की सक्षता रखता है और 52 डिग्री की गर्मी में भी कमरे को शिमला बना सकता है। बात Whirlpool Split AC की कीमत की करे तो बता दे कि आप इसे 32,790 में घर ले जा सकते हैं।

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Flexicool Inverter Split AC खासियत

  • 1.5 टन की क्षमता
  • 3 स्टार की पावर रेटिंग
  • 52 डिग्री की गर्मी के लिए सही

Voltas 1.5 Ton 3 Star, Fixed Speed Window AC

3 स्टार की पावर रेटिंग के साथ मार्केट में मौजूद Voltas Window AC काफी जबरदस्त है। ये एसी 150 वर्ग फुट की साइज वाले रूम को ठंडा कर सकता है। बता दे वॉल्टास के इस 1.5 Ton AC में आपकों ऑटो स्विंग, एंटी रस्ट कोटिंग, सेल्फ डायग्नोस्टिक और टर्बो मोड जैसे जरुरी फीचर्स भी दिये गए हैं। बात Voltas Window AC की कीमत की करें तो बता दे आप इसके 28,299 रुपए की कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

Voltas 1.5 Ton 3 Star, Fixed Speed Window AC की खासियत

  • 1.5 टन की क्षमता
  • 3 स्टार की पावर रेटिंग
  • 48 डिग्री की गर्मी के लिए सही
Kavita Tiwari