Bihar Lockdown 4: सुबह 2 से 6 बजे तक खुलेगी दुकानें, खुलेंगे सरकारी कार्यालय, देखें गाइडलाइन

बिहार में एक बार फिर से लॉकडौन को बढा दिया गया है। अब 8 जून तक लॉकडौन जारी रहेगा। इसकी सूचना खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिये सबको दी है। पिछले लॉकडौन में अधिक कड़ाई के बदले इस बार सरकार थोड़ी ढिलाई कर रही है। इस लॉकडाउन के ऊपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 2 दिनों से लगातार बैठक कर रहे थे और आखिर में लॉक डाउन को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के बैठक के बाद बढ़ाया गया। इसमे सरकार धीरे धीरे लगी हुई पाबंदियों को कम करेगी। ये लॉकडौन 2 जून से 8 जून तक रहेगा।

इस लॉकडाउन कि जो खास बात है वो है इसमें मिलने वाली थोड़ी रियायत। नए नियम के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालय 25% कर्मचारियों के साथ शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। बाकी और सभी दुकानें या प्रतिष्ठान एक दिन बीच करके सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन कौन सी दुकान किस दिन खुलेगी इसका फैसला जिलाधिकारी के हाथ मे सौंपा गया है। उर्वरक , कीटनाशक , पीडीएस , मांस मछली और फल सब्जी की दुकानें रोजाना सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। दुकान खुले रहने के दौरान भी दुकानों में मास्क लगा कर ही लोग खरीदारी करेंगे या समान बेचेंगे।

दुकानदारों को अपनी दुकान पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखनी होगी। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन करना पड़ेगा। अगर कोई इन नियमों को नही मानता है तो प्रशासन द्वारा उसकी दुकान को बंद या सील किया जा सकता है। सरकार के द्वारा शादी या श्राद्ध के लिए जो नियम पहले बनाये गए थे वही लागू रहेंगे उसमे कोई बदलाव नही किया गया है। राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment