How To Increase Bike Mileage: गर्मियों के दिनों में बाइक चलाने वालों को हमेशा माइलेज की परेशानी खास तौर पर परेशान करती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बाइक की माइलेज से परेशान हैं, तो आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताते हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि जैसे ही आप इन टिप्स को अपनाएंगे, हफ्ते भर में आपको बाइक की माइलेज पर इसका असर दिखने लगेगा।
समय पर कराएं बाइक सर्विसिंग
बाइक चलाने वालों को एक बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें मौसम के हिसाब से अपनी बाइक की सर्विसिंग समय-समय पर करानी चाहिए। वही गर्मी के मौसम में अन्य दिनों की तुलना सबसे ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा बढ़ने के वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय-समय पर कराना बेहद जरूरी होता है। वही जरूरत पड़ने पर बाइक्स के कुछ जरूरी पार्ट्स को भी बदलवाना चाहिए।
टॉप स्पीड में ना चलाएं बाइक
जब भी आप बाइक से सफर करें तो एक बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि अगर आप अपनी बाइक से अच्छी माइलेज की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको उसे एक ही स्पीड में चलाना चाहिए। बाइक को कभी भी टॉप स्पीड में नहीं चलाना चाहिए। इससे आपकी बाइक के इंजन पर हेवी लोड पड़ता है, जिसकी वजह से ना सिर्फ बिना वजह आपका पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है, बल्कि इसके साथ ही क्लच को बार-बार दबाने और ब्रेक लगाने से गाड़ी की माइलेज खराब हो जाती है।
ट्रैफिक सिग्नल पर बंद कर दें इंजन
जब भी आप किसी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हो तो आपको इस दौरान थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। खासतौर पर जब आप सिटी राइट कर रहे हो, क्योंकि सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल ज्यादा समय के होते हैं और अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं, तो यह जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर दें। इससे आपकी गाड़ी की माइलेज खराब नहीं होगी।
स्लो करें गियर शिफ्टिंग
बाइक लवर्स इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी अपनी बाइक के गियर को शिफ्ट करें। यानी अगर स्लो से तेज जाएं तो इस बात का ध्यान रखे कि इसका इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा और दबाव ज्यादा पड़ने से ना सिर्फ फ्यूल का खर्च बढ़ेगा, बल्कि साथ ही माइलेज पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप जब भी अपनी बाइक के गियर को बदलें तो स्लो शिफ्टिंग करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024