New Electric Scooter: आ रहे हैं सिंपल एनर्जी के 2 नए धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, छुड़ा देगा ओला के छक्के

Simple Energy New Electric Scooter: देश के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च कर रही है। वहीं आने वाले महीने में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के इस सेगमेंट में धमाल मचा रहे ओला इलेक्ट्रिक को टक्कर देने सिंपल एनर्जी दो मॉडल्स को उतारने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार को बिगाड़ सकती है।

सिंपल एनर्जी के सीईओ ने साझा की जानकारी

स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी के संस्थापक सुभाष राजकुमार ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा- सिंपल एनर्जी अगले कुछ समय में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में लॉन्च करेगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके एग्रेसिव प्राइस और तेज रेंज है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी के सबसे सस्ते मॉडल होंगे। इसके लिए कंपनी 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने में जुटी हुई है। साथ ही कंपनी ने निवेशकों के साथ जोड़ने की भी प्लानिंग कर रही है।

सिंपल एनर्जी स्कूटर के अलावा बाइक और कार भी करेगी लॉन्च

वहीं इस दौरान सिंपल एनर्जी कंपनी के संस्थापक सुभाष राजकुमार ने यह भी कहा कि अगले 3 साल के अंदर कंपनी कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को तो बाजार में लाने का पोर्टफोलियो तैयार कर चुकी है, लेकिन इसके अलावा कंपनी अगले 3 साल में एक इलेक्ट्रिक कार और एक बेस्ट परफॉर्मेंस वाली बाइक भी लॉन्च करेगी।

बता दे सिंपल एनर्जी ने 21 मई को अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन बाजार में लांच किया था। इसकी बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी गई थी। वही कंपनी अब इसको ग्राहकों तक पहुंचाना भी शुरू कर चुकी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए बताई जा रही है।

ओला को टक्कर देगा सिंपल वन एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर

वही सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में सीधे तौर पर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से किया जा रहा है। ऐसे में ओला कंपनी मार्केट में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए जल्द ही अपने और भी कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की प्लानिंग कर रही है।

Kavita Tiwari