चाय की चुस्की लेते ही चार्ज हो जायेगी Toyota की ये इलेक्ट्रिक कार, 1200KM के रेंज का है दावा!

Toyota Best Electric Car: दुनियाभर के तमाम देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इस कड़ी में जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) सॉलिड-स्टेट बैटरी से चलने वाली अपनी धमाकेदार ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) को लेकर काम कर रही है। बता दे ये इलेक्ट्रिक कार करीब 1,200 किमी (750 मील) की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। इतना ही नहीं इस धमाकेदार कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 10 मिनट ही लगेंगे। ऐसे में आप भी समझ गए होंगे 10 मिनट की चार्ज होकर 1,200 किमी की रेंज देने वाली ये कार कितनी जबरदस्त होगी।

टोयोटा कंपनी ला रही है अपनी सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

बता दे कि, टोयोटा कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई कार को लेकर जानकारी साझा की है। ऐसे में कंपनी ने सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली ईवी को मार्केट में लाने की तैयारी शुरु कर दी है। बता दे इस दौरान जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया है कि- वह साल 2026 तक अपनी अगली पीढ़ी के ईवी के लिए उच्च-प्रदर्शन लिथियम-आयन बैटरी पेश करने की भी योजना बना रही है। बता दे इसकी बैटरी फास्ट चाजिंग के साथ लगभग 1,000 किमी (620 मील) की रेंज देने में सक्षम होगा।

टोयोटा कंपनी की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, “अगली पीढ़ी की बैटरी और सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से हम 1,000 किमी की वाहन क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे.” मालूम हो कि बीते साल मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लंबी दूरी की ‘विजन ईक्यूएक्सएक्स’ कॉन्सेप्ट कार का पेश किया था, जिसने फूल बैटरी चार्ज पर 1,000 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा किया था। ऐसे में ये कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब तक की सबसे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाली कार बताई जा रही है। वहीं अब इसे टोयोटा की नई कार टक्कर देगी।

ये बात तो सभी जानते है कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला है। यहीं वजह है कि सभी वाहन निर्माता कंपनिया एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार रही है साथ ही कंपनिया इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई-नई तकनीकों पर काम भी कर रही है। इस दौरान इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर सबसे बड़ी समस्या रेंज और बैटरी ही है। ऐसे में कंपनियां लंबी दूरी तय कर सकने वाली बैटरी और टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

Kavita Tiwari