Attack On CM Nitish Kumar: एक बार फिर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। यह मामला उस वक्त का है जब नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इस दौरान उनकी सुरक्षा का घेरा तोड़कर एक बाइक सवार घुस गया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया।
नीतीश कुमार पर हमला
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार पटना में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वह मुख्यमंत्री आवास के साथ सर्कुलर जा रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा के घेरे में लहरिया कट बाइकर्स घुस गए। इसके बाद रोकने पर दोनों बाइकर्स ने वहां से भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काफी मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवार को पकड़ लिया है।
कौन है नीतीश पर हमला करने वाले बाइक सवार?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने वाले बाइक सवार कौन है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। बाइक सवार सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके काफी करीब पहुंच गए थे। ऐसे में सीएम को खुद को बचाने के लिए दौड़कर फुटपाथ पर भी जाना पड़ा। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और मामले में सख्ती से जांच के आदेश दिए।
बता दे दोनों बाइकर्स की धरपकड़ कर ली गई है और सचिवालय थाना में उनसे पूछताछ भी चल रही है। फिलहाल अब तक इस मामले में इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो और उन पर इस तरह से हमला हुआ हो। इससे पहले पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार को मुक्का जड़ दिया था जिसके बाद काफी हंगामा मचा था।