सिर्फ 9000 में घर ले जायें अपनी धांसू Honda Shine 125, EMI मोबाइल रिचार्ज के बराबर

Honda Shine 125 Price, Mileage and Feature: देश की सबसे बहुचर्चित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की Honda Shine 125 लॉन्च के बाद से ही धमाल मचा रही है। होंडा शाइन 125 इस कंपनी की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक्स में से एक है। इतना ही नहीं इसकी सबसे खास बात यह है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है, जो परफॉर्मेंस के मामले में तो दमदार है ही, बल्कि साथ ही आपको इसमें जबरदस्त फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलता है। ऐसे में आइए हम आपको होंडा शाइन 125 की खासियत से लेकर इसकी ईएमआई पेमेंट तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Honda Shine 125 की खासियत

सबसे पहले Honda Shine 125 की खासियत की बात करते है, बता दे बाइक में आपकों 123.94 cc डिस्प्लेसमेंट और 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन दिया गया है, जो 6000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। इसके साथ ही इस बाइक में 7500 rpm पर 10.74 PS की पावर देने की क्षमता भी मौजूद है। इतना ही नहीं Honda Shine 125 बाइक आपके सफर को सुरक्षित रखने में भी सक्षम होती है। इसके लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया गया है। साथ ही इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।

Honda Shine 125 बाइक में आपकों एनालॉग ओडोमीटर, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, फ्यूल इंजेक्शन, Multiplate Wet Clutch और 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। इसके अलावा एडवांस फीचर्स के तौर पर Honda 125 में आपकों Eco Technology, Enhanced Smart Power, Silent start साथ-साथ ACG और Side Stand Engine Cut-Off जैसी खूबियां भी दी गई हैं।

Honda Shine 125 का डायमेंशन कैसा है?

डायमेंशन के मामले में भी Honda की Shine 125 जबरदस्त है। बात इसके लुक की करें तो इसकी चौड़ाई 737 mm, लंबाई 2046 mm और उंचाई 1116 mm है। इसके साथ ही होंडा की इस बाइक में 791 mm सैडल हाइट, 162 mm ग्राउंडक्लीयरेंस और 1285 mm लंबे व्हील बेस लुक भी दिया गया है, जो इसके डिज़ाइन को शानदार बनाता है।

Honda Shine 125 की कीमत

वहीं बात Honda Shine 125 की कीमत की करें तो बता दे कि इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में Shine 125 की कीमत 77,865 रुपये (एक्स शोरुम) तय की गई है। मालूम हो कि ये ऑन रोड 81,865 रुपये तक जा सकती है। ऐसे में आप सिर्फ 9000 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ इसे घर ले जा सकते हैं। वहीं 36 महीने के फाइनेंस पर 11% ब्याज के लिहाज से आपकों 2,707 रुपये की emi हर महीने चुकानी होगी। इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीकी डीलर से ले सकते हैं।

Kavita Tiwari