BPSC Teacher Recruitment 2023: बीपीएससी की ओर से बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है। वही 2 दिन बाद यानी 15 जून से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 22 जुलाई के बीच किए जा सकते हैं। 1,70,461 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 79,993 प्राइमरी टीचर 39,916 माध्यमिक टीचर और 57,602 उच्च माध्यमिक टीचरों की भर्ती की जाएगी। बिहार शिक्षक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षा के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्यता की श्रेणी से बाहर रखी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर विज्ञान विषय के शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने वाले को भी बीएड की योग्यता से बाहर रखा गया है। इसके अलावा उम्मीदवार को उम्र में 8 साल की छूट भी दी जा रही है।
बिना बीएड वाले भी कर सकते है आवेदन
बता दें कि 11वीं और 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता के लिए बीई, बीटैक, बीसीए और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन करते हुए बीएड की डिग्री जरूरी नहीं है। इसके अलावा बीपीएससी की ओर से निकाली गई इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ लिखित परीक्षा ही ली जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसके लिए इंटरव्यू प्रक्रिया नहीं होगी। लिखित परीक्षा के बाद सीधी भर्ती होगी।
तीन श्रेणियों में होगी शिक्षक की भर्ती
इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती 3 श्रेणियों में की जाएगी। हालांकि इस दौरान सभी अध्यापकों को एक ही फॉर्म भरने होंगे, लेकिन परीक्षा अलग-अलग होगी। बता दे कि कोई भी अभ्यार्थी तीनों पदों के लिए अगर योग्य पाया जाता है, तो वह तीनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। तीनों पदों की परीक्षा अलग-अलग दिन तय की जाएगी। शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी।
अन्य पदों के शिक्षकों के लिए क्या है जरूरी योग्यता
- कंप्यूटर शिक्षकों के पदों के अलावा अन्य पदों की योग्यता की बात करें तो बता दें कि कक्षा एक से पांच तक प्राइमरी टीचर के पदों के लिए इंटर के साथ डीएलएड, CTET या BTET के पेपर-1 पास होना जरूरी है।
- इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 10वीं व माध्यमिक शिक्षक के आवेदन के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन, बीएड, टीईटी पेपर में पास होना जरूरी है।
- कक्षा 11वीं और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर 2 का पास होना जरूरी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024