Araria Galgalia And Narenpur Purnia Four Lane National Highway: बदलते बिहार की तस्वीर में जल्द ही 2 नेशनल हाईवे के नाम भी जुड़ने वाले हैं। बिहार में बनने वाले हिंदू नेशनल हाईवे का नाम नरेनपुर-पूर्णिया और अररिया-गलगलिया फोरलेन नेशनल हाईवे है, जिसका काम इस साल के अंत तक पूरा हो सकता है। करीबन 143 किलोमीटर की लंबाई में बन रहे इन दोनों नेशनल हाईवे परियोजना की अनुमानित लागत करीबन 3,504 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेशनल हाईवे के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इन पर आवागमन जल्द ही शुरू हो जाएगा और इसी के साथ बिहार के कई जिले पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक बड़ी आसानी से सफर कर सकेंगे
जानकारी के मुताबिक बिहार में बन रहे इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। वही इस पर आवागमन शुरू होने के बाद बिहार के कई जिलों का पश्चिम बंगाल और पूर्वी क्षेत्र की सीमा से सीधे तौर पर संपर्क करना एवं आवागमन करना बेहद आसान हो जाएगा।
अररिया-गलगलिया फोरलेन नेशनल हाईवे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया-गलगलिया फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए दो पैकेज मिलाकर करीबन 94 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीबन 1599.37 करोड रुपए बताई जा रही है। इस सड़क के निर्माण का दारोमदार मेसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। बता दे 10 जनवरी 2022 को शुरू हुआ इसका काम जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना में जमीन अधिग्रहण सहित अब तक कोई अन्य समस्या नहीं है, इसलिए इसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इस पर लोगों का आवागमन शुरू हो सकता है।
नरेनपुर-पूर्णिया नेशनल हाईवे
वहीं दूसरी ओर बिहार में बन रहे दूसरे नेशनल हाईवे नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। बता दें इसकी लंबाई 49 किलोमीटर की है, जिस पर कुल 1905 करोड रुपए की अनुमानित लागत मानी जा रही है। इसका निर्माण कार्य 18 मार्च 2021 से शुरू हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी में मेसर्स अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड को दी गई थी। इसके निर्माण और जमीन सहित किसी भी मामले में कोई समस्या नहीं आई, जिसके चलते इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसे लोगों के लिए जल्दी शुरू भी कर दिया जायेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024