Force Gurkha 5-Door Price, Feature And Mileage: लंबे इंतजार के बाद जल्द ही 5-डोर वाली फोर्स गुरखा मार्केट में धमाल मचाने आने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5 दरवाजे वाली फोर्स गुरखा मारुति जिम्नी के मार्केट को बिगाड़ सकती है, क्योंकि यह फीचर से लेकर माइलेज तक के मामले में मारुति जिम्नी से ज्यादा बेहतर है। ऐसे में आइए हम आपको फोर्स कंपनी की Force Gurkha 5-Door के बारे में डिटेल में बताते हैं, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साथ ही बताते हैं कि Force Gurkha 5-Door के फीचर-डिजाइन और इसकी कीमत कितनी हो सकती है?
कैसा होगा Force Gurkha 5-Door का लुक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार में फोर्स कंपनी पहले के मुकाबले काफी अलग स्टाइल और सिटीलाइन एमयूवी की तरह स्क्वैयर हेडलैंप ऑफर कर सकती है। इसके अलावा इसमें सर्कुलर यूनिट के बजाय और 3-डोर गुरखा या पिछले टेस्ट म्यूल्स की तरह दो-स्लेट ग्रिल भी दे रही है। हालांकि जब Force Gurkha 5-Door कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, तो इस दौरान टेस्ट में सामने का बम्पर कवर किया गया है जिसके चलते इसके फ्रंट लुक क्लीयर नहीं है। वहीं ये भी संभावना जताई जा रही है कि ये फोर्स गुरखा की ये कार सिटीलाइन की तरह हो सकती है। साथ ही इसके ग्राउंड क्लीयरेंस में आपकों 18 इंच के अलॉय व्हील का डिजाइन और snorkel भी मिल सकता है।
वहीं दूसरी ओर फोर्स गुरखा 5-डोर के लिए कई सीटिंग लेआउट की कोशिश भी कंपनी कर रही है, जिसमें आपकों 5-सीटर, 6-सीटर वर्जन और 7-सीटर ऑफर होंगे। इसके साथ ही आपकों कार में स्टैंडर्ड गुरखा 3-डोर मैन्युअल ट्रांसफर केस भी ऑफर किया जा रही है। ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग कार में मैन्युअल शिफ्टर के बजाय एक रोटरी कंट्रोलर दिया गया गै। साथ ही कार के 3-डोर वर्जन में आपकों फ्रंट और रियर डिफ-लॉक नहीं दिये जायेंगे।
Force Gurkha 5-Door का इंजन कैसा होगा?
बात फोर्स गुरख की 5-डोर कार के इंजन की करे तो बता दे कि इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 90 BHP और 250 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा रहा है।वहीं फोर्स गुरखा को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये अपकमिंग कार लॉन्च के बाद हाल में लॉन्च हुई मारुति जिम्नी को बराबर की टक्कर देगी। हालांकि कंपनी की ओर से फोर्स गुरखा की 5 डोर कार की लॉन्च को लेकर अब तक कोई डेट सामने नहीं आई है और ना ही कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024