Highway पर दिये Toll की रसीद मत खो देना! एक कॉल पर मिलेेगी उससे पेट्रोल से एंबुलेंस; जाने कैसे?

National Highway Emergency Service With Toll Slip: अगर आप भी कार या ट्रक चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम कर साबित हो सकती है। दरअसल आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि टोल गेट पार करने के दौरान आप जो टोल भरते हैं और उसके बदले जो आपको रसीद मिलती है, उसे आपको बिल्कुल नहीं फेंकना चाहिए। बल्कि उसे संभाल कर रखना चाहिए। यह रसीद आपके बहुत काम की होती है। इस रसीद के जरिए आप टायर पंचर से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक के लिए एक कॉल पर मदद मांग सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपकी कार में पेट्रोल या डीजल खत्म हो जाए तो भी आप इस रसीद के जरिए उसे रिफिल करवा सकते हैं। तो ऐसे में अगर अब तक आप इस रसीद को फेंकते आए हैं, तो अब आप इस बारे में जान लीजिए और अपनी इस रसीद को सफर के दौरान संभाल कर रखे, क्योंकि यह आपके काफी काम की चीज है और यह कैसे काम आएगी… आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

इमरजेंसी के समय कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं टोल रिसिप्ट

  • जब भी हम नेशनल हाईवे रोड को क्रॉस करते हैं तो टोल गेट क्रॉस करने के लिए हमें टोल भरना होता है, जिसके बदले में हमें एक रसीद मिलती है। यह रसीद सिर्फ टोल गेट को पार करने की नहीं होती, बल्कि इससे आप कई जरूरी काम को सिर्फ एक कॉल पर आसानी से कर सकते हैं।
  • दरअसल इस रसीद पर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए आसानी से मदद मांग सकते हैं। खास बात यह है कि 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस आप तक पहुंच भी जाएगी।
  • इसके साथ ही अगर आपकी गाड़ी के टायर पंचर हो जाते हैं, तो भी आप इस रसीद पर लिखे गए दूसरे नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। और यह मदद भी 10 मिनट के अंदर ही आप तक पहुंच जाएगी।
  • इतना ही नहीं अगर आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाता है तो भी आपको मदद के लिए दर-दर लोगों के पास भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इस रसीद पर लिखे गए नंबर पर कॉल करके मदद की गुहार लगा सकते हैं और एक कॉल पर 5 से 10 मिनट के अंदर आपके पास 5 से 10 लीटर तक पेट्रोल और डीजल की सप्लाई भी हो जाएगी, लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आप जितने लीटर पेट्रोल या डीजल मांगवांगे उसका भुगतान आपको करना होगा।
  • गौरतलब है कि यह सभी सुविधाएं आपको टोल रसीद पर लिखे गए नंबर से आसानी से मिल जाएंगी। दरअसल यह सभी सुविधाएं टोल भरने के बाद मिली रसीद के साथ आपको मिलती है। बहुत कम लोगों को इन सुविधाओं के बारे में पता है। ऐसे में अगर आपको भी सुविधा के बारे में नहीं पता तो अब जरूर जान लें।

(नोट- सभी हाईवे की टोल रसीद पर हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखे होते। ऐसे स्थिति में आप हाईवे के लिए सरकार की इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1033 पर डायल करके भी मदद की गुहार लगा सकते हैं। यह टोल नंबर बिल्कुल फ्री है और 24/7 काम करता हैं।)

Kavita Tiwari