कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में फैल चुकी है ऐसे में एक बार फिर से देश के कई राज्यों में पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सके। सरकार द्वारा तो हर प्रयास किया ही जा रहा है वही आम लोग भी बिना काम के घर से बाहर ना निकल कर इस चैन को कमजोर करने की कोशिश में लगे हुए है।
वैसे जब पिछले साल पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब 90 के दशक के चर्चित सीरिअल्स महाभारत और रामायण को एक बार फिर से टीवी पर प्रसारित किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब मन से देखा था। इन पौराणिक कहानियों के एक एक किरदार लोगों के दिलों में बसते है और इन्ही किरदारों में से एक है महाभारत के भीम का किरदार। इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने अपने अभिनय के लिए देश भर से तारीफे बटोरी थी वही लोगों ने भी उनके इस रोल को खूब पसंद किया था।
ऐशियन गेम्स में भारत के लिए 4 मेडल
बात करें अगर प्रवीण कुमार सोबती के पर्सनल लाइफ की तो प्रवीण हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के बेहद माहिर खिलाड़ी है। इतना ही नही उन्होंने ऐशियन गेम्स में भारत के लिए 4 मेडल भी जीता था जिनमे में से 2 गोल्ड, एक सिलवेट और एक ब्रोंज था। इसके अलावा प्रवीण ने साल 1966 और 1970 में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स में डिस्कस थ्रो खेल में भी एक गोल्डमेडल अपने नाम किया था।
BSF में डिप्टी कमांडेंट मे चयन
आपको बतादें की भारत के एक स्टार खिलाड़ी के रूप में जाने जानें वाले प्रवीण कुमार सोबती की लंबाई 6 फ़ीट है और उन्होंने साल 1968 और 1972 में समर ओलंपिक्स इंडिया की तरफ से अगुवाई भी की थी। खेल में बेहतर प्रदर्शन के कारण प्रवीण कुमार सोबती का सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट के रूप में चयन भी हो गया था मगर इसी बीच उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे है और उन्हें प्रवीण की तरह ही लंबी कद काठी वाले ताकतवर इंसान की तलाश है।
इस बात की जानकारी मिलते ही प्रवीण अपने दोस्त के कहने पर बीआर चोपड़ा से मिलने गए और वहां बीआर चोपड़ा ने प्रवीण को देखते ही भीम का किरदार ऑफर कर दिया। जिसके बाद प्रवीण ने इस रोल को निभा कर खूब तारीफे बटोरीं। इतना ही नही उन्होंने अपने किरदार की छाप इस कदर लोगों के मन में छोड़ी की लोग आज भी उन्हें भीम के नाम से ही जानते है।
कई फिल्मों मे भी किया काम
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार सोबती ने सीरियल महाभारत के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय किया है। साल 1981 में उन्होंने फिल्म रक्षा से बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फ़िल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। खेल जगत और एंटरटेनमेंट जगत में अपना नाम कमा चुके प्रवीण अब इनदिनों राजनीति की और रुख कर चुके है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024