हंगामा मचाने आ गई Tata Nexon EV Max XZ+ कार, अपडेट वेरिएंट में मिलेगें कई धांसू फीचर; जाने कीमत

Tata Nexon EV Max XZ+ Veriant Launch: Tata Motors की कई धमाकेदार कारें पहले से मार्केट में धमाल मचा रही है, वहीं अब इस कंपनी की नेक्सन कार का अपडेटेड नेक्सन ईवी मैक्स एक्स जेड प्लस (Nexon EV Max XZ+) भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दे इसके अपडेट वर्जन में कंपनी ने कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी आपकों ऑफर किये हैं। बता दे इस नई अपडेट कार के वेरिएंट नेक्सॉन ईवी मैक्स लाइन-अप का टॉप-स्पेक वेरिएंट है। बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि इसे टाटा मोटर्स ने 18.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है।

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux में ऐड हुए कौन से फीचर?

इसके साथ ही टाटा कंपनी ने Tata Nexon EV Max के इस नए टॉप ऑफ द लाइन XZ+ Lux वेरिएंट में कई धमाकेदार फीचर दिये हैं। इस अपडेट कार में नए यूजर इंटरफेस के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इस कार में आपकों वायरलेस Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी जैसे सपोर्टिव फीचर भी मिल रहे हैं। बता दे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपकों अपडेटेड एचडी रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है। इस कार में आपकों छह भाषाओं में सपोर्ट करने वाला वॉयस असिस्टेंट और 180+ वॉयस कमांड और बहुत कुछ भी दिया जा रहा है। कार की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी।

Tata Nexon EV Prime: वेरिएंट-वाइज कीमत (Nexon EV Prime वेरिएंट की कीमत, एक्स-शोरूम)

  • XM Rs 14.49 lakh
  • XZ+ Rs 15.99 lakh
  • XZ+ Lux Rs 16.99 lakh
  • Dark XZ+ Rs 16.19 lakh
  • Dark XZ+ Lux Rs 17.19 lakh

Tata Nexon EV Max: वेरिएंट-वाइज कीमत

  • Nexon EV Max variant Price (ex-showroom)
  • XM Rs 16.49 lakh
  • XM 7.2 kW charger Rs 16.99 lakh
  • XZ+ Rs 17.49 lakh
  • XZ+ 7.2 kW charger Rs 17.99 lakh
  • XZ+ Lux Rs 18.79 lakh
  • XZ+ Lux 7.2 kW Charger Rs 19.29 lakh
  • Dark XZ+ Lux Rs 19.04 lakh
  • Dark XZ+ Lux 7.2 kW charger Rs 19.54 lakh

Nexon EV Max कार की कीमत

बात Tata Nexon EV Prime की कीमत की करें तो बता दे कि इसका शुरुआती मॉडल 14.49 लाख रुपये और हाइएस्ट वेरियंच 17.19 लाख रुपये का है। वहीं दूसरी ओर इसकी Nexon EV Max की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.54 लाख रुपये तक बताई जा रही है।

Share on