बिहार सरकार ने खोला खजाना, फ्री में NEET, JEE main की तैयारी संग रहना-खाना भी मुफ्त

Free coaching For Engineering And Medical Student: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक 2023 की मेधा परीक्षा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को सरकार एक बड़ा तोहफा देने वाली है। दरअसल सरकार इन छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग सेंटर जुलाई से शुरू करने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मेधा सूची और जिला मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दे रही है। बता दें कि बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जून के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी। इसके बाद 100 से 150 विद्यार्थियों का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा, जिन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग भी दी जाएगी। एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि यह मौका सिर्फ बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा।

कोचिंग के साथ रहना-खाना, किताबें सब मुफ्त

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि कोचिंग की व्यवस्था राजधानी पटना में की जाएगी । इसके लिए 12 स्कूलों का चयन भी किया गया है। छात्राओं के लिए बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक और छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल है। इस दौरानफ्री कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं को खाने-पीने किताबों के साथ-साथ पोशाक और रहने की सुविधा भी बिल्कुल फ्री में मिलेगी।

अलग से की जाएगी शिक्षकों की नियुक्ति

इस कड़ी में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से शिक्षकों की निविदा पर नियुक्ति भी की जाएगी, जिन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने का अनुभव होगा। बता दे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा साझा जानकारी में यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पुस्तकालय के साथ अध्ययन कक्ष की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही छात्र स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला राज्य को देश का पहला ऐसा राज्य बना देगा, जहां पर बोर्ड की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस सकारात्मक सोच का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

Kavita Tiwari