Best Automatic Car, Alto K10 Price, Mileage And Feature: सड़कों पर वाहनों के बढ़ते ट्रैफिक के कारण आजकल लोग बार-बार क्लच बदलने और गियर बदलने वाली गाड़ियों को खास पसंद नहीं करते। ऐसे में ट्रैफिक में जहां लोगों को कार चलाना मुश्किल लगता है, तो वही बार-बार क्लच और गियर को बदलने से उनके पैरों में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में हाल फिलहाल मार्केट में चल रही ऑटोमैटिक कारें लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप भी ऑटोमेटिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको मार्केट में मौजूद आपके बजट में फिट और फीचर के मामले में हीट कुछ ऐसी जबरदस्त ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी डिमांड इस समय सबसे ज्यादा हो रही है।
Alto K10 की ऑटोमैटिक कार
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक ऑल्टो K10 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन में मिलता है और साथ ही कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी आपकों ऑफर दिया गया है। मालूम हो कि इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये कॉम्पैक्ट कार है और सिटी राइड के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मानी जाती है। वहीं बात इस कार की कीमत की करें, तो बता दे कि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 5.61 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपके लिए मौजूद है।
इसके साथ ही ये भी जान ले कि आप ऑल्टो K10 को आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल्स में खरीद सकते हैं। वहीं बात इस कार के फीचर्स की करे तो बता दे इसमें आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स भी ऑफर किये हैं। बता दे ये कार टोटल 7 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मिल रही है।
Kwid की ऑटोमैटिक कार
वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार रेनो की क्विड है। ये किफायती हैचबैक आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल रही है। साथ ही इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी आपको दिया गया है। बता दे कंपनी ने क्विड को पहले 800 सीसी इंजन के साथ मार्केट में उतारा था, लेकिन बीएस 6 फेज 2 के लागू होने के बाद कंपनी ने इसका 800 सीसी मॉडल बंद कर दिया है। बता दे इस कार में आपकों 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही बता दे कि ये क्विड कार सिटी ड्राइव करने वालों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
रेनो क्विड की एक्स शोरूम प्राइस की बात की जाए तो इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 6.33 लाख रुपये में उपलब्ध है. कार में आपको कई खास फीचर्स भी मिलते हैं. इसका सबसे बड़ा फीचर इसका गियर शिफ्ट नॉब है. वहीं कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग कंट्रोल, डुअल एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Tata Tiago की ऑटोमैटिक कार
ऐसे में अगर आप एक पावरफुल कार का ऑप्शन देख रहे हैं, तो टाटा टियागो एक बेहतरीन विकल्प है। मालूम हो कि टाटा टियागो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं बात इसके इंजन की करे तो बता दे इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दे इस कार की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। खुशखबरी ये है कि टाटा टियागो पेट्रोल और सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑप्शन में भी अवेलेबल है।
बता दे कि टाटा टियागो ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार रैंकिग दी गई है। बात कीमत की करे तो मालूम होगा कि टाटा टियागो की के इस ऑटोमैटिक वेरिएंट को कंपनी ने 6.95 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में उतारा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024