Hyundai Exter Price, mileage And Feature: हुंडई कंपनी अपनी नई कार Exter के जरिए जल्द ही इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ रही है। इस कार ने लॉन्च से पहले ही अपने फ्रंट लुक से सभी का दिल जीत लिया है। कार का फ्रंट लुक कुछ ऐसा है जिसे काफी रियर डिजाइन लुक दिया गया है। सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से ऑफिशली Exter की पहली झलक लोगों को दिखलाई गई है। ऐसे में आइए हम आपको हुंडई की भारत में लॉन्च होने वाली इस नई माइक्रो एसयूवी कार के बारे में डिटेल में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि यह कब लांच होगी और आप कब इसके साथ सड़कों पर फर्राटा भर पाएंगे।
Hyundai Exter की पहली तस्वीर आई सामने
हुंडई कंपनी इंडियन कस्टमर्स के लिए एक नया धमाका लेकर आ रही है। इस कड़ी में कंपनी जल्द ही अपनी नई माइक्रो एसयूवी कार Hyundai Exter को लॉन्च करेगी। बता दे इस समय कंपनी की ये कार सबसे ज्यादा स्पॉटलाइट में बनी हुई है। हर कोई इसके फीचर्स, इसके डिजाइन और इसके लुक के बारे में जानने को बेताब है। वही लोगों की बार-बार उठ रही डिमांड के बाद अब कंपनी ने इसके फ्रंट लुक से पर्दा उठा दिया है। इस कार के रियर डिजाइन की पहली झलक फैंस के दिलों को लुभा रही है।
The attractive design philosophy of the #HyundaiEXTER continues at the rear too. This SUV's bold looks along with a prominent rear skid plate will surely make heads turn.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) May 30, 2023
Think outside. Think EXTER.
Know more: https://t.co/JgP6L0NrZQ#HyundaiIndia #Thinkoutside #ILoveHyundai pic.twitter.com/n8hFj1tc66
गौरतलब है कि हुंडई इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी पहली झलक साझा की गई है। रियर लुक के डिजाइन की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कार में रियर में कंपनी ने H शेप की लाइट दी गई है, जो ब्लैक ट्रीम के साथ कनेक्टेड है। साथ ही इसके रियर में राइट साइड पर आप लोगों को वैरीअंट की जानकारी भी मिल जाएगी। वहीं लेफ्ट साइड में कार के नाम की बैजिंग भी नजर आ जाएगी। इतना ही नहीं कार के रियर में दो रिफ्लेक्टर पार्किंग सेंसर और नीचे की तरफ कंपनी में स्किड प्लेट का भी इस्तेमाल किया है।
यहां बुक करे अपनी हुंडई Exter कार
बता दे हुंडई कंपनी की अपकमिंग नई एक्स्ट्रा कार इसी साल जुलाई में लांच होगी। अगर आप इस कार को लॉन्च के बाद खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस कार की बुकिंग कंपनी की ओर से ऑफिशल साइट पर शुरू की जा चुकी है। आप चाहें तो इसे अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर भी ₹11000 में बुक करा सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024