बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्देशक राकेश रोशन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बेहद हिट फिल्में दी हैं। ना सिर्फ एक्टर के रूप में बल्कि बतौर निर्देशक भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई हैं। वैसे तो राकेश रोशन ने कुछ ज्यादा फिल्में नही बनाई मगर जो भी बनाई वो एक से बढ़कर एक रही। इतना ही नही बॉलीवुड को पहली सुपर हीरो की फ़िल्म भी राकेश रोशन ने ही दी।
कृष के बाद बहुत से निर्देशकों ने सुपर हीरोइक फिल्में बनाने की कोशिश की मगर सब फ्लॉप रहे। ना सिर्फ कृष बल्कि इसके दोनो ही सीरीज ने बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद क़िया। जहां एक तरफ राकेश रोशन ने इस फ़िल्म के लिए अपने बेटे ऋतिक रोशन को बतौर हीरो चुना तो वही लीड एक्ट्रेस के लिए उनकी पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा नही बल्कि कोई दूसरी अभिनेत्री थी।
बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि कृष के लिए राकेश रोशन ने पहले अमृता राव को चुना था लेकिन बाद में प्रियंका चोपड़ा इस रोल के लिए फाइनल हो गईं। इस बात का खुलासा किसी और ने नही बल्कि खुद अमृता राव ने किया था। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने बताया कि इस फ़िल्म के लिए उन्हें ऑफर किया गया था मगर बाद में प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।
अमृता ने इस बात का कारण बताते हुए कहा कि ऋतिक और उन्होंने एक फोटोशूट साथ में किया था मगर उस तस्वीर में दोनों की बेहतर तालमेल नही दिखी। वह ऋतिक के सामने बेहद छोटी लग रही थी। इसी के चलते उन्हें ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी। हालांकि अमृता ने कहा की इस फ़िल्म के जाने से उनके अंदर किसी को भी लेकर कोई बुरी भावना नही था। हर चीज किस्मत की बात होती है।
कृष की दोनो सीरीज सुपरहिट
आपको बता दें कि अभी तक कृष की दो सीरीज बनी है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा लोगों को ऋतिक और प्रियंका की जोड़ी भी खूब पसंद आई थी। कृष के पहले सीरीज में जहां नसीरुद्दीन शाह ने विलन का किरदार निभाया था तो वही दूसरे पार्ट में विवेक ओबेरॉय ने खलनायक के किरदार में दर्शकों का दिल जीता था। इन दोनों सीरीज के बाद अब दर्शकों को बड़े बेसब्री से कृष 3 का इंतजार है। वही अगर रिपोर्ट की माने तो राकेश रोशन ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी कर दिया हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024