आ रही है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, करोड़ों के निवेश के साथ कंपनी मचायेगी धमाल

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है। ऐसे में खास बात ये है कि अब रॉयल एनफील्ड बाइक इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में भी धमाल मचाने आ रहा है। इस कंड़ी में कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मार्केट में उतारेगी। बता दे ये जानकारी खुद कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बी गोविंदराजन की ओर से साझा की गई है। इस जानकारी के सात ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई वाले प्लांट के आसपास सप्लायर इकोसिस्टम बनाना शुरू कर दिया है।

1000 करोड़ के निवेश के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कूदी रॉयल एनफील्ड

रॉयल कंपनी 1000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण और उत्पाद विकास की क्षेत्र में कदम रख चुकी है।मालूम हो कि रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स का हिस्सा है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने जो 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान ईवी सेगमेंट में किया है, उसका एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा आंतरिक दहन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो का विस्तार करने और साथ ही नए प्रोडक्ट को इंडस्ट्री में लाने पर भी निवेश किया जायेगा।

कंपनी के सीईओ गोविंदराजन का कहना है कि, ‘‘हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति पर है. मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है. हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है.’’ उन्होंने इस दौरान एक नई और मजबूत टीम को इसके लिए नियुक्त करने का भी ऐलान किया।

जबरदस्त है रॉयल एनफील्ड की सेल

बात रॉयल एनफील्ड के मार्केट डिमांड की करे तो बता दे कि युवाओं के बीच ये काफी ट्रेंड में हैं। इसकी सेल में हर साल उछाल आ रहा है। बात चालू साल की करे, तो बता दे कि अप्रैल 2023 महीने में इसकी बिक्री पिछले साल के आंकड़ों से 18 प्रतिशत बढ़कर 73,136 यूनिट पर पहुंच गई। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड घरेलू बाजार में 28 प्रतिशत का उछाल ले चुकी है और इसकी के साथ अप्रैल में इसकी 68,881 यूनिट की ब्रिकी हुई है।

Kavita Tiwari