Bihar Weather Alert देशभर के तमाम हिस्सों में मौसम का कहर अपने चरम पर है। लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो गए हैं। वहीं बिहार भी मौसम की मार से अछूता नहीं है। ऐसे में जहां एक तरफ राजधानी पटना में मौसम लगातार बदलता जा रहा है, तो वही प्रदेश के दक्षिण भागों में मौसम शुष्क बना हुआ है। लोग गर्मी से परेशान है। वही कुछ हिस्से में मौसम विभाग में गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है। साथ ही बता दे कि कुछ हिस्सों में कुछ दिनों से हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने कई हिस्सों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी उत्तर और पूर्व बिहार में 15 जिलों पर बारिश और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पूर्व, बिहार, सुपौल, किशनगंज, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 23 मई तक मौसम इसी तरह से आंख मिचोली खेल सकता है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है। साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। ऐसे लोगों को पहले ही अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा।
बिहार में कहां है सबसे ज्यादा गर्मी
साझा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान दरभंगा में मौसम का पारा 32.2 डिग्री, नवादा में 41.5 डिग्री, डेहरी में 41.4 डिग्री, शेखपुरा में 41.3 डिग्री, भोजपुर में 48.2 डिग्री, पटना में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान औरंगाबाद और गया में दर्ज किया गया, यहां गर्मी का पारा 42.2 डिग्री के आंकड़े पर पहुंचा हुआ है।
मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने बीते एक सप्ताह में राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर उत्तर और पूर्व बिहार में प्री मानसून वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण राज्य के कुछ हिस्से में हालात बिगड़ सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024