2000 Note News: बंद हुए 2000 के नोट, जाने ले  बदलने की है आखिरी तारीख और शर्ते

2000 Note News Upadte: भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है .आरबीआई ने 2000 नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. बता दें कि 2000 का नोट 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे जिससे अब आरबीआई वापस लेने का फैसला किया है,  हालांकि बाजार में  2000 के नोट फिलहाल चलन में रहेंगे .

कब तक 2 हजार के नोट बदल सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों को सलाह दी गई है कि वे तत्काल प्रभाव से ₹2000 के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई के द्वारा कहा गया है कि 30 सितंबर तक यह नोट सर्कुलर में रहेंगे यानी कि इस समय तक ही जिनके पास 2000 के नोट है वह बदल सकते हैं . आरबीआई के द्वारा प्रेस रिलीज में बताया गया कि 2018-19 में ही ₹2000 का नोट छापना बंद कर दिया गया था। साल 2016 के नवंबर में 2000 का नोट लाया गया था और नोटबंदी में 500 ₹1000 के नोट बंद कर दिए गए थे।

एक बार में कितने 2 हजार नोट बदल सकते हैं

बता दें कि अभी आपके पास ₹2000 के नोट है तो इसे आप 30 सितंबर तक बैंक में जाकर बदल सकते हैं वही इसे बदलने के लिए एक रकम सीमा भी तय की गई है। आप एक बार में 2000 के 10 नोट यानि की ₹20000 तक ही बदल सकते हैं, इसके लिए अब दूसरी करेंसी मिलेगी। आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक इसे बदलने के लिए अलग विंडो होंगे जहां जाकर आप आसानी से 2000 के नोट बदल सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल सरकुलेशन में 3 लाख 62 हजार करोड़ 2000 के नोट हैं । अब यह देखना होगा कि कितने नोट बैंक में वापस आते हैं। गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹500 के नोट से बाहर कर दिए गए थे और  500 और ₹2000 के नोट जारी किए थे

Share on