Reliance Will Enter in Auto Industry: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलाइंस जल्द ही ऑटो इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कंपनी जल्द ही ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री करेगी और इसके लिए रिलायंस ने MG Motors के साथ इस सेगमेंट में डेब्यू करने का मन बना लिया है। दरअसल चीन की SIAC मोटर के मालिकाना हक वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीते कुछ सालों में भारत और चीन के रिश्ते में आई कड़वाहट का असर एमजी मोटर के बिजनेस पर भी पड़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक एमजी मोटर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही हीरो ग्रुप, JSW ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्टमेंट जैसी कंपनियां भी अपना-अपना तिकड़म बैठाने में जुटी हुई है। हालांकि इस हिस्सेदारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कितने प्रतिशत पर यह डील तय होगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
चीनी कंपनियों की बढ़ सकती है परेशानी
ऐसे में इस नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर माना जा रहा है कि यह डील इस साल के आखिर तक हो सकती है। बता दे भारत चीन के बिगड़ते रिश्तों के कारण चीन से जुड़ी कई कंपनियों को भारत सरकार के साथ अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एमजी मोटर ने अपने भारतीय ऑपरेशन के अतिरिक्त निवेश के लिए अपनी मूल कंपनी से पैसे जुटाने के मामले में सरकार से मंजूरी मांगी थी। इस मंजूरी के मामले को 2 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक सहायता नहीं मिली है। हालातों को देखते हुए कंपनी ने विशेष रूप से भारतीय संस्थाओं के माध्यम से पैसे जुटाने का फैसला कर लिया है।
3 लाख तक बढ़ जायेगी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी
मालूम हो कि एमजी का गुजरात के हलोल में भी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां से हर साल करीबन 1.2 लाख कार का प्रोडक्शन हो सकता है। ऐसे में आने वाले समय में हलोल में एक और प्लांट लगाया जाएगा, जिसके बाद मैन्युफैक्चरिंग की कैपेसिटी 3 लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी। वहीं इस मामले पर ऑटोमेकर का कहना है कि वह भारत में विकास के एक दूसरे दौर के लिए आने वाले 2 से 4 सालों में लगभग 5000 करोड़ रुपए का निवेश जुटाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए वह स्थानीय भागीदारों और निवेश को हिस्सेदारी का मौका देंगे।
भारत में दौड़ रही है MG की 6 कारें
बता दे एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है, जिसका नाम MG Comet EV भी है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसके अलावा एमजी इंडिया की मार्केट में और कारे मौजूद है, जिसमें हैक्टर, हैक्टर प्लस, ग्लॉस्टर, ZS EV, एस्चर और कॉमेट EV का नाम शामिल है। वही आने वाले कुछ सालों में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में 4 से 5 नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024