Indian Railways Changed Train Time Table: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे ने विक्रमशिला, गरीब रथ, जनसेवा समेत कुल 15 ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव कर दिया है। भागलपुर के रूट से गुजरने वाली इन ट्रेनों के समय में रेलवे की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप इन ट्रेनों से सफर करते हैं तो नई समय सारणी जरूर देखें। ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधी फैसला पूर्व रेलवे की ओर से भेजे गए प्रपोजल को रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी के बाद लिया गया है। इसकी जानकारी बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने नोटिफिकेशन के जरिए जारी की है। ट्रेन के समय में बदलाव इस्टन कार्यालय की सलाह के तहत प्रारंभिक सुविधाजनक तारीखों को देखते हुए जारी किया जाएगा। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कौन सी ट्रेन किस तारीख से नए समय के साथ पटरी पर दौड़ेगी।
किन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
भारतीय रेलवे की ओर से नई समय सारणी की तारीखों की अधिसूचना भी जल्द जारी कर दी जाएगी। वहीं जिन ट्रेनों में बदलाव किया गया है उस लिस्ट में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस, मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस, मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस, भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का नाम शामिल है।
(बता दें कि इन सभी ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट का बदलाव किया गया है। वहीं इन ट्रेनों का नया समय नीचे दिया गया है।)
प्रारंभिक स्टेशन से खुलने का नई समय-सारिणी
- ट्रेन नंबर 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस : मौजूदा समय- सुबह 5.40 बजे, नया समय- सुबह 06.00 बजे
- ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस : मौजूद समय- शाम 07.15 बजे, नया समय- शाम 07.35 बजे
- ट्रेन नंबर 13483 मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस : मौजूद समय- शाम 07.15 बजे, नया समय- शाम 07.35 बजे
- ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस : मौजूदा समय- दिन के 01.10 बजे, नया समय- दिन के 01.25 बजे
- ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : मौजूदा समय- सुबह 05.30 बजे, नया समय- सुबह 05.40 बजे
- ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी : मौजूदा समय- दिन के 02.30 बजे, खुलने का नया समय- दिन के 02.45 बजे
- ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस : मौजूदा समय- शाम 07.50 बजे, नया समय- रात 08.00 बजे
- ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस : मौजूदा समय- सुबह 09.05 बजे, नया समय- शाम 09.20 बजे
- ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस : मौजूदा समय- दिन के 01.40 बजे, नया समय- दिन के 01.55 बजे
- ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस : मौजूदा समय- दिन के 01.40 बजे, नया समय- दिन के 01.55 बजे
- ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस : मौजूदा समय- दिन के 02.05 बजे, नया समय- दिन के 02.10 बजे
- ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस : मौजूदा समय- दिन के 11.50 बजे, नया समय- दिन के 12.00 बजे
- ट्रेन नंबर 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी : मौजूदा समय- सुबह 08.50 बजे, नया समय- सुबह 09.00 बजे
- ट्रेन नंबर 12349 गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस : मौजूदा समय : दोपहर12.45 बजे, नया समय : दोपहर 01.05 बजे
- ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस : मौजूदा समय : दोपहर 12.45 बजे, नया समय- दोपहर 01.00 बजे
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024