Anand Mohan Case Update: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के मामले में बिहार सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ मृत्क IAS अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से अटॉर्नी जनरल को भी नोटिस भेजा गया है और 2 हफ्ते के अंदर उस पर जवाब मांगा गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में किए गए बदलाव से संबंधित रिकॉर्ड भी बिहार सरकार से पेश करने को कहा है।
जेल मैनुअल में बदलाव का हवाला दे आनंद मोहन को दी रिहाई
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने आनंद मोहन की रिहाई के मामले में जेल मैनुअल के बदलाव का हवाला दिया है और लोकसेवक आईएएस अधिकारी जी कृष्णाया की हत्या को अपवाद से हटकर सामान्य बताया है, जिसके बाद आनंद मोहन की रिहाई का फैसला बिहार सरकार के लिए आसान हो गया। इस तरह आनंद मोहन को 26 कैदियों के साथ जेल मैनुअल में बदलाव का हवाला देते हुए रिहाई दे गी गई है।
ये भी पढ़ें- आनंद मोहन: किसी फिल्म से कम नहीं रंगदारी से राजनीति का सफर, इस तरह फांसी पर लटकने से बच गए
वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके महेश्वरी की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने आनंद मोहन को भी नोटिस देने के लिए निर्देश दिए। साथ ही एनकाउंटर एफिडेविट की भी मांग की गई। कोर्ट में IAS जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की तरफ से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने अपना पक्ष रखा।
बता दें कि आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। दरअसल पहले उन्हें निचली अदालत से फांसी की सजा दी गई थी, जिसे ऊपरी अदालत ने उम्र कैद में बदल दिया। वही सजा पूरी काटने के बाद भी आनंद मोहन जेल में बंद थे। आनंद मोहन सरकारी अधिकारी की हत्या में दोषी साबित हुए थे। वहीं बिहार में लोकसेवक की हत्या अपराध की श्रेणी में आती है, जिसे पिछले दिनों बिहार सरकार ने अपने जेल मैनुअल में संशोधन के साथ सामान्य कर दिया है। इसके बाद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हुआ है।
ये भी पढ़ें- Anand Mohan: क्या है ‘रेमिशन पॉलिसी’? जिसके तहत आनंद मोहन को मिली रिहाई
IAS की पत्नी ने फिर जेल में डालने की उठाई मांग
बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के मामले में आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बाहुबली नेता को फिर से जेल में डालने की मांग की है। अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है और बिहार सरकार इस मामले में किस हद तर घिरती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।