जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को कल गिरफ्तार कर लिया गया था। इनके गिरफ्तारी के बाद भारी विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। उनके गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार के सहयोगी पार्टी विकाशील इंसान पार्टी की मुखिया मुकेश सहनी तथा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चिंता जताई थी। अब खबरआई है कि पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया है। पप्पू यादव को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद मधेपुरा लाया गया। इन्हे रात के लगभग 10:50 बजे 30 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ मधेपुरा कोर्ट में पेश किया गया।
पप्पू यादव के पेशी के लिए रात के 11:00 बजे सिविल कोर्ट को खोला गया। कोर्ट के कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंचे जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पप्पू यादव के पेशी हुई। इस पेशी के दौरान पप्पू यादव ने कोर्ट के सामने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बेहतर सुविधा की मांग की। इनके पेशी के दौरान काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसके बावजूद काफी संख्या में इनके समर्थक जहां-तहां डटे दिखे। मधेपुरा के न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने पप्पू यादव को रिमांड टू जेल का आदेश जारी करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बीरपुर (सुपौल) जेल भेज दिया तथा बेहतर इलाज व्यवस्था के प्रबंध के लिए भी कहा।
पप्पू यादव ने कहा…
रात के करीब 12:00 बजे ही प्रशासन ने उन्हें बीरपुर जेल शिफ्ट कर दिया। जब पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान थाना से मधेपुरा ला रही थी तो भारी संख्या में उनके समर्थक उनके काफिला के सामने लेट गए और पुलिस वाहन को रोक दिया था। उनके समर्थक ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर काफी हंगामा किया। पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बीजेपी के इशारे पर एक गहरी साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा है। मैंने पिछले डेढ़ महीने में कई लोगों की जान बचा कर नितीश कुमार की मदद ही की है। मैं नितीश कुमार से यह पूछना चाहता हूं कि आखिर जो मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित चल रहा है उस मामले में इस करोना काल में गिरफ्तारी करना जरूरी था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024