Matter Aera Electric Bike: देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनी मैटर ऐरा, 150 की रेंज, कीमत मे भी सस्ती

Matter Aera Electric Bike Price And Feature Details: अहमदाबाद आधारित इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी मैटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक मोटर एरिया की सेलिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी अपने प्रोडक्ट Matter Aera को ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर सेल करेगी। ऐसे में अगर आप Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट पर इसे आसानी से बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि फ्लिपकार्ट से Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक बुकिंग कराने पर आपको कई खास ऑफर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी ने डिजिटल कॉमर्स व फाइनेंस कंपनी ओटीओ से भी साझेदारी की है।

Matter Aera Electric Bike

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक कहाँ खरीद सकते हैं ?

बता दे आप फ्लिपकार्ट के अलावा ओटीओ की वेबसाइट से भी Matter Aera की इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। ओटीओ मैटर के नए प्रोडक्ट को फाइनेंस करने की सुविधा भी दे रही है। Matter Aera वेरिएंट की बात करें तो बता दें कि इससे चार वेरिएंट ऐरा 4000, ऐरा 5000, ऐरा 5000+ और ऐरा 6000 में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी सिर्फ ऐरा 5000 की रेंज को लेकर ही खुलासा किया है।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत(Matter electric bike Price)  

बात ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ मॉडल की कीमत की करें तो बता दें कि यह 1,43,999 और 1,53,999 रुपए की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम, पैन इंडिया, फेम 2 इंक्लूडिंग है। Matter electric bike range की बात करें तो Matter Aera 6000 वेरिएंट 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि Matter Aera के दूसरे मॉडल्स 125 किलोमीटर की रेंज देते है।

Matter Aera Electric Bike

Matter Aera एक नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक है, जो आपको कई दमदार फीचर्स के साथ मिल रही है। खास बात ये है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें आपको 7 इंच डिजिटल एलसीडी, 4जी कनेक्टिविटी के साथ-साथ दूरी आधारित कीफॉर्म और कीलेस एंट्री सिस्टम भी इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस बाइक में लिक्विड कोल्ड बैटरी पैक, 3 पिन वाला 5 एंपियर चार्जर, डबल क्रेडिट चेसिस और कनेक्टेड इंटेलिजेंट तकनीक जैसी सुविधा भी मिल रही है। साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट और कई राइडिंग मोड भी मिल रहे हैं।

Matter Aera Electric Bike

बता दे कि फास्ट चार्जर के जरिए ये इलेक्ट्रिक बाइक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं। Matter Aera 5000 इलेक्ट्रिक बाइक वेरियंट में आपको 10kw इलेक्ट्रिक मोटर और 5kWh का बैटरी पैक भी दिया गया है।

Kavita Tiwari