Scooty cng kit: थोड़े से पैसे खर्च कर स्कूटी मे लगाए CNG किट,1KM का चलने का खर्चा बस 70 पैसा; जाने कीमत

Scooty cng kit: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण सीएनजी कन्वर्जन किट की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के तमाम हिस्सों में सीएनजी से चलने वाले स्कूटरों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि पेट्रोल के मुकाबले इन स्कूटर को चलाना किफायती भी है। ऐसे में अगर यह सब पढ़कर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर कौन सी कंपनी ने और कब सीएनजी स्कूटर लॉन्च किए…? तो बता दे कि हम सीएनजी स्कूटर की बात नहीं कर रहे। हम एक ऐसी स्कूटर सीएनजी किट की बात कर रहे हैं, जिसे आप अपने स्कूटर में लगाकर मात्र 70 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर स्कूटर को दौड़ा सकते हैं।

70 पैसे के खर्च में दौड़ेगी 1 किलोमीटर 

ये बात तो सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत ₹110 प्रति लीटर है। ऐसे में इस कीमत पर जूपिटर, एक्टिवा, मेस्ट्रो जैसे तमाम स्कूटर आपको 40 से 45 किलोमीटर की माइलेज देते हैं। यानी इन स्कूटर्स को पेट्रोल की इस कीमत पर चलाना बेहद महंगा साबित होता है। ऐसे में स्कूटर में लगने वाली इस सीएनजी किट को लगाकर आप अपने खर्च को कई गुना कम कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आप का खर्च प्रति किलोमीटर में 70 पैसे का हो जाएगा।

scooty cng kit कहाँ मिलेगा और कितनी है कीमत ?

इसके लिए आपको अपने स्कूटर में सीएनजी किट लगवाने होगी। बता दे अगर आपके पास होंडा, एक्टिवा, टीवीएस, जूपिटर, सुजुकी एक्सेस और हीरो मेस्ट्रो जैसे स्कूटर है, तो आप सीएनजी किट लगवा कर इसकी माइलेज को बढ़ा सकते हैं। दिल्ली स्थित सीएनजी किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर किट को लॉन्च किया है। scooty cng kit  लगवाने का खर्च (scooty cng kit price) 18,000 रुपए आता है। इस सीएनजी किट को लेकर कंपनी का दावा है कि आप महज एक साल से कम समय में इसका यह खर्च निकाल सकते हैं। सीएनजी किट पेट्रोल के मुकाबले आपको ₹40 सस्ती पड़ती है।

सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलेगा स्कूटर

बता दे किसी भी स्कूटर में सीएनजी किट को इंस्टॉल कराने में करीबन 4 घंटे का समय लगता है। हालांकि सीएनजी किट लगाने के बाद भी आप अपनी स्कूटर को पेट्रोल पर चला सकते हैं। इसके लिए कंपनी आपको एक स्विच बटन दिया जाता है, जिससे आप सीएनजी मोड से पेट्रोल मोड में बेहद आसानी से अपने स्कूटर को शिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है, जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर किया जाता है। वही सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने के लिए एक मशीन भी फिट की जाती है।

क्या है स्कूटर में CNG किट लगवाने के नुकसान

इस दौरान सीएनजी किट लगाने के फायदों के साथ-साथ इसके नुकसान भी जान लीजिए। किसी भी स्कूटर में सीएनजी किट लगवाने का पहला नुकसान यह है कि इस किट का जो सिलेंडर लगाया जाता है, वह सिर्फ 1.2 किलोग्राम सीएनजी की स्टोरेज का होता है। ऐसे में आपको 120 से 130 किलोमीटर के बाद फिर से सीएनजी भरवानी होगी। सीएनजी स्टेशन आसानी से नहीं मिलते यह बात सभी जानते हैं, ऐसे में आप इस भारत के सिलेंडर के साथ 10 से 15 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर सकते।

इसके साथ ही यह भी जान लें कि सीएनजी से भले ही स्कूटर का माइलेज और भी ज्यादा बढ़ जाता हो, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाली जगहों पर सीएनजी किट के लग जाने से गाड़ी के इंजन पर भारी लोड पड़ता है। ध्यान रखे कि सीएनजी किट को लगवाने से पहले उसके बारे में पूरी डिटेल जान लें, किसी अधिकारिक कंपनी के द्वारा ही जांच पड़ताल कर सीएनजी किट इंस्टॉल करवाएं।

Kavita Tiwari