बिना ड्राइविंग लाइसेंस दोड़ा सकते हैं ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में कराएं बुक

Cheap Electric Scooter Yulu Wynn: भारतीय ऑटो मार्केट में दो पहियां वाहनों की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन की तालाश में है, तो आइये हम आपकों नए ब्रांड्स के बारें में बताते है, जो आपके बजट में एकदम फीट बैठता है। दरअसल Yulu ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन Yulu Wynn को लॉन्च कर दिया है। ये सिर्फ लुक के मामले में ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 55,555 रुपये आप घर ले जा सकते हैं।

Cheap Electric Scooter Yulu Wynn

999 रुपए में बुक कराएं Yulu Wynn

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरु हो चुकी है। आप इसे सिर्फ 999 रुपये में बुक करा सकते हैं। बड़ी खुशखबरी ये है कि कंपनी इसी महीने के मध्य तक इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी। साथ ही बता दे कि ये बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल भी है। बता दे कि फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस लेवल पर पर मार्केट में उतारा है। इसकी डिमांड और सेल को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में इसकी कीमत और भी बढ़ा सकती है। बता दे ये कंपनी की तरफ से पेश होने वाली ये पहला इलेक्ट्रिक वाहन है।

Yulu Wynn के लिए नहीं जरुरी ड्राइविंग लाइसेंस 

कंपनी ने अपनी पहले Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया है। ऐसे में इसे एक बेहतर सिटी राइड व्हीकल कहा जा रहा है। बता दे कि कंपनी ने इसे यंगस्टर्स का ध्यान खींचने के मकसद से तैयार किया है। बता दे कि Wynn सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के तहत लो स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में उतारा गया है, जिसके कारण इसे चलाने के लिए न तो आपको हेलमेट की जरूरत है, न ड्राइविंग लाइसेंस की और न ही रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता है। हालाकि आप चाहे तो अपनी सुरक्ष के लिए मर्जी से हैलमेट लगा सकते है।

Cheap Electric Scooter Yulu Wynn

Yulu Wynn के फीचर और परफॉर्मेंस

बता दे Yulu कंपनी ने इसमें 15 वोल्ट 19.3Ah की क्षमता का बैटरी पैक आपकों ऑफर किया है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 68 किलोमीटर तक के IDC रेंज देने में सक्षम है। हालांकि बता दे कि शहर में इसकी रेंज 61 किलोमीटर तक की है। Yulu Wynn स्कूटर में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। बात इसकी स्पीड की करें तो बता दे ये 24.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।साथ ही इसमें आपकों स्वैपेबल बैटरी भी दी गई है। वहीं इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक्सचेंज करने महज 1 मिनट लगता है।

Cheap Electric Scooter Yulu Wynn

बिना चाभी के चला सकते है Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके साथ ही इसकी एक और सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये देश की पहली ऐसी इलेक्ट्र्रिक स्कूटर है, जिसमें की-लेस एक्सेस के तौर पर बनाया गया है। अगर आप मतलब नहीं समझे तो बता दे कि इसे चलाने के लिए आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं है। इसे आप ऐप के जरिये भी एक्सेस कर सकते हैं। बता दे कि इस स्कूटर के एक्सेस को आप अपने परिवार के पांच सदस्यों से शेयर भी कर सकते हैं। इसके एक्सेस के लिए आपको Yulu App का इस्तेमाल करना होगा और इसी के जरिये आप इसे बिना की के चला सकते हैं।

Kavita Tiwari