Royal Enfield ला रहा है ये 3 नई धांसू बाइक, देख ले लॉन्च से लेकर कीमत तक पूरी डिटेल

Royal Enfield New Bike Launch: हाल फिलहाल में अगर आप बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि थोड़ा वक्त रूक जाइये, क्योंकि इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी 3 जबरदस्त बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह तीनों बाइकें आप की डिमांड पर पूरी तरह से फिट बैठेंगी। ऐसे में आइए हम आपको रॉयल एनफील्ड की आनेवाली इन 350cc से लेकर 450cc तक की तीनों बाइकों के बारे में डिटेल में बताते हैं, जो इस साल के अंदर ही भारत में लॉन्च होगी।रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक एक बेहतरीन सिंगल सीटर बाइक है। बता दे ये बाइक क्लासिक 350cc पर बेस्ड होगी। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में इसके इंजन की बात करें तो बता दे कि Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक में क्लासिक 350 के इंजन जैसा 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल कूल OHC इंजन दिया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसका ये इंजन मैक्सिमम 20.2bhp की पावर और 27nm पीक पॉवर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक कब होगी लॉन्च? जाने क्या होगी माइलेज-कीमत

न्यू-जेन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

न्यू-जेन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

इस लिस्ट में रॉयल की अगली बाइक नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (New Gen Royal Enfield Billet 350) है। सूत्रों की माने तो ये बाइक इस कंपनी की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी। रॉयल एनफील्ड की इस एंट्री लेवल बाइक को कंपनी नए और जबरदस्त अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को भी हाल फिलहाल में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। आने वाले कुछ ही महीनों में ये बाइक लॉन्च हो सकती है। कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक में आपकों 350cc का इंजन ही ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें- इस सस्ती बाइक के आगे बुलेट को भुले लोग, एक महीने में 24,466 यूनिट सेल, जानें खासियत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

इसके अलावा रॉयल की इस साल आने वाली बाइक्स में Royal Enfield Himalayan 450 का नाम शामिल है। इसे इस साल के मिड तक कंपनी लॉन्च कर सकती है। इस ऑफ रोडिंग बाइक हिमालयन 450 का डेब्यू जल्द होगा। बता दे कंपनी इसे 450cc सेगमेंट में ला रही है। इस सेगमेंट की ये अब तक की पहली बाइक होगी। बता दे आने वाले कुछ ही महीनों में कंपनी इस सेगमेंट में कम से कम 5 मोटरसाइकिल लाने की प्लानिंग कर रही है।

Kavita Tiwari