बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी वज्रपात के साथ हुई बारिश, जाने आज कैसा रहेगा दिन

इन दिनों बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है। पिछले एक हफ्ते से कई जिलों से आंधी, बारिश और वज्रपात की खबरें सामने आ रही है। कल भी बिहार के कई जिलों से खराब मौसम की खबरें आई। उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में बने चक्रवात की वजह से बिहार में मौसम अपना जानलेवा रूप दिखा रहा है। कल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत की खबर आई।मौसम बिभाग ने प्रदेश में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जितना हो सके घर से बाहर निकलने से बचें।

प्रदेश की राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है जिसके कारण बिहार में मौसम खराब रह रहा है और कई स्थानों पर बारिश भी हो रही है। खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुवे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि जो उत्तर प्रदेश से लेकर आसाम तक ट्रफ लाइन बनी हुई है उसे बंगाल की खाड़ी से काफी नमी मिल रही है इस कारण प्रदेश में लगातार मौसम खराब रह रहा है। मौसम विभाग की तरफ से यह भी कहा गया कि कुछ दिन मे मानसून आने वाला है अतः मध्य जून तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। इस बीच मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मुज्जफरपुर, सारण और सीवान जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। गौरतलब हो कि कल दरभंगा जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं अररिया और सुपौल जिले के आसपास भी बारिश दर्ज की गई।

Manish Kumar

Leave a Comment