मनीष कश्यप पर आखिर NSA क्यों लगाया? जवाब में तमिलनाडु सरकार ने दी 3 दलीलें

Manish Kashyap Case Update: यूट्यूब पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी और उन पर लगे NSA मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान तमिलनाडु सरकार से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा के कई सवालों के जवाब मांगें। इस दौरान राज्य सरकार ने बताया कि आखिर मनीष कश्यप पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी NSA क्यों लगाया गया है? अपने जवाब में तमिलनाडु सरकार ने 3 दलीले दी… कौन सी है ये तीन दलीलें… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

मनीष कश्यप पर क्यों लगा NSA?

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने जब मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA को लेकर तमिलनाडु सरकार से सवाल किया, तो इस दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से तीन दलीले दी गई।

  • पहली दलील के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दाखिल किया। इसमें सरकार की ओर से एनएसए लगाने की वजहों का ब्यौरा दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से दलील दी गई कि मनीष कश्यप के खिलाफ ना तो f.i.r. रद्द की जा सकती है और ना ही NSA… क्योंकि उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों की पीट-पीटकर हत्या की बात कहते हुए डॉक्टर्ड वीडियो बनाया था और उसके बैकग्राउंड में एक फर्जी क्लिप भी लगाई थी।
  • तमिलनाडु सरकार की दूसरी दलील- इस दौरान तमिलनाडु सरकार की ओर से दूसरी दलील में कहा गया कि मनीष कश्यप जब तमिलनाडु आए, तो उन्होंने प्रवासियों से जानबूझकर उकसाने वाले सवाल पूछे। उनके सवाल से वैमनस्य और उनका दृष्टिकोण साफ जाहिर हो रहा था।
  • तमिलनाडु सरकार की तीसरी दलील- अपनी तीसरी और आखिरी दलील में तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया कि मनीष कश्यप ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की और जानबूझकर फेक न्यूज़ फैलाई, क्योंकि उनका मकसद सांप्रदायिक हिंसा को भड़काना था।

मनीष कश्यप ने कोर्ट से क्या मांग की?

वहीं दूसरी ओर मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उनका कहना है कि बिहार और तमिलनाडु में दर्ज f.i.r. को क्लब कर दिया जाए और साथ ही उन्होंने जमानत की भी मांग की है। मनीष कश्यप को पहले बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया गया। मनीष के खिलाफ दोनों राज्यों में फेक न्यूज़ और कथित सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने के मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी है और इन्हीं के तहत तमिलनाडु सरकार ने उन पर NSA भी लगाया है।

गौरतलब है कि इससे पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को अपनी याचिका में संशोधन की परमिशन दी थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं, लेकिन सभी केस बिहार में ट्रांसफर किए जाएंगे।

कपिल सिंबल से CJI का सवाल

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने तमिलनाडु सरकार की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल से यह सवाल किया था कि आखिर क्या वजह थी… जो मनीष कश्यप पर NSA लगाने की नौबत आई? आखिर इस आदमी के खिलाफ ऐसी बदले की भावना क्यों?

इसके जवाब में एक कपिल सिब्बल ने कहा कि- मनीष कश्यप तमिलनाडु गए और उन्होंने जानबूझकर ऑनलाइन फेक वीडियो अपलोड किया। इतना ही नहीं सिब्बल ने इस दौरान जवाब में यह भी दलील दी कि- मनीष कश्यप चुनाव भी लड़ चुके हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है।

Kavita Tiwari