रुकिये! बाइक खरीदने जा रहे है तो देखें ये 4 बेस्ट बाइक, कीमत कम और माइलेज ज्यादा का है कोम्बों

Best Mileage Bike: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों युवाओं के बीच बाइक को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में छोटे शहरों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक यंगस्टर्स बाइक से सफर करना बेहद पसंद करते हैं। बात टशन की हो या डिमांड की… टू व्हीलर के तौर पर बाइक युवाओं की सबसे पहली पसंद है, लेकिन कई बार बाइक की कीमत युवाओं के इस मन को तोड़ देती है। ऐसे में आइए हम आपको 4 ऐसी बाइक के बारे में बताते हैं जो आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। खास बात यह है कि यह बाइक लुक के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इस लिस्ट में टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक से लेकर होंडा एसपी 125 तक का नाम शामिल है।

टीवीएस स्पोर्ट

बेस्ट माइलेज के साथ कम कीमत पर मिलने वाली बाइक में सबसे पहला नाम टीवीएस स्पोर्ट का है। इसे लोग काफी पंसद भी कर रहे हैं। बात इस बाइक के फीचर की करें तो बता दे कि इस बाइक में एक 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इस बाइक में दो ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं। बता दे कपनी ने इस बाइक को तीन वैरीअंट और सात रंगों के साथ ऑटो इंडस्ट्री में उतारा है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे इसे 61,025 रुपए की एक्स शोरूम कीमत शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दे टीवीएस स्पोर्ट 70kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

हीरो एचएफ डीलक्स

इस लिस्ट में दूसरी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसमें एक 97.2cc BS6 का इंजन मिलेगा। इसका ये इंजन जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बता दे यह बाइक बाजार में 5 वैरीअंट और 10 रंगों के साथ उतारी गई है। साथ ही इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है, इस बाइक को कंपनी ने 55,022 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 67,178 रुपए की कीमत के बीच लॉन्च किया गया है, जो 65kmpl का माइलेज देती है।

होंडा एसपी 125

बेस्ट माइलेज की बाइक में अगला नाम Honda SP 125 बाइक का है। इसमें आपकों एक 124cc BS6 इंजन दिया गया है, जो 10.72bhp की पावर और 10.9NM का टॉर्क जनरेट करता है। बता दे होंड़ा एसपी 125 बाइक में फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी आपकों दिया गया है। बता दे कंपनी से इस दो वेरिएंट और 5 रंगों में ऑटो सेक्टर में उतारा है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 69702 रुपए से लेकर 83,088 के बीच है। बता दे होड़ा की ये बाइक 65kmpl का माइलेज देनें में सक्षम है।

होंडा लिवो

इस लिस्ट में अगली बाइक होंडा लिवो है, जिसे कंपनी में बाजार में दो वेरिएंट और 4 रंगों के साथ लॉन्च किया है। होंडा लिवो बाइक में 109.51cc BS6 का इंजन दिया गया है, जो 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में आपकों 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बात कीमत की करें, तो बता दे की इसकी शुरुआती कीमत 75,659 एक्स शोरुम है, जो 60kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Kavita Tiwari