गरीबी में बीता है मशहूर कॉमेडियन का जीवन, कभी चप्पल की फैक्ट्री में काम कर नसीब होती थी रोटी

Sudesh Lehri Life Success Story: 54 साल के सुदेश लहरी कॉमेडी की दुनिया में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सुदेश लहरी की कॉमिक टाइमिंग और उनका जबरदस्त कॉमिक अंदाज लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है। कॉमेडी की दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचे सुदेश लहरी के लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। एक दौर में तो उनका बचपन बेहद मुश्किलों से गुजरा है। हालात ऐसे थे कि परिवार खाने को भी मोहताज था।

Sudesh Lehri

बेहद गरीबी में बीता है सुदेश लहरी का जीवन

इस बात का खुलासा खुद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुदेश लहरी ने किया और उन्होंने बताया कि बहुत कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी। शादी से पहले भी उनका जीवन काफी मुश्किलों भरा था। सुदेश लहरी ने बताया कि- मैं गरीब परिवार में जन्मा था, जहां पढ़ाई का तो कोई चांस था ही नहीं…। उस पर बचपन में ही कमाना परिवार की जरूरत थी। ऐसे में बेहद छोटी उम्र में ही कमाना शुरू कर दिया था। फैक्ट्री में काम करने से लेकर चाय बनाकर बेचने तक मैंने सब कुछ किया है।

Sudesh Lehri

इस दौरान सुदेश लहरी ने यह भी बताया कि मेरे घर पर चाय नहीं बनती थी, तो जब मैं चाय के स्टॉल पर चाय बनाता था तो एक हाथ में 5-6 कप लेता था और दूसरे में केतली… इसके बाद मैं नंगे पैर फैक्ट्री तक जाता था। वहां सब को चाय बांटने के बाद मैं कॉर्नर में बैठा था और चाय पीता था। आराम से चाय पीकर ग्लास धोकर वहां से वापस आ जाता था। मैंने मिठाई, कुल्फी और सब्जी बेचने तक का काम किया है।

कभी चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे सुदेश लहरी

सुदेश लहरी ने बताया कि यह सब करने के बाद मैंने एक चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भी काम किया। मैं कभी स्कूल नहीं गया तो जब मैं सब्जी बेचता था, तो उसमें काफी एक्टिंग की जरूरत होती थी। मैंने बस यही से एक्टिंग करना शुरू किया था और यही से मेरे एक्टिंग सफर की शुरुआत हुई थी। ऐसे में सुदेश लहरी की जर्नी को देखने के बाद भी कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी इंसान के लिए सीख का सबसे बड़ा ट्यूशन जिंदगी होती है, जो जिंदगी सिखाती है वह कोई नहीं सिखा सकता।

Kavita Tiwari