घंटे के 2.3 करोड़! फिर भी साधारण ज़िंदगी जीते है मुकेश अंबानी, कहा- ‘माता जी’ और ‘पिता जी’ से बड़ा कोई ‘G’ नहीं

Mukesh Ambani And Reliance Industry Success Story: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फॉर्ब्स 2023 की लेटेस्ट बिलेनियर रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के सबसे रईस बिजनेसमैन बन गए है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अरबों की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। मुकेश अंबानी काफी धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनकी सिंपलसिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें पारिवारिक और कॉर्पोरेट सभी कार्यक्रमों में सिंपल लाइफ स्टाइल के साथ ही देखा गया है। रहन-सहन के साथ-साथ खानपान के मामले में भी मुकेश अंबानी काफी साधारण है।

Mukesh Ambani Success Story

धार्मिक है मुकेश अंबानी का स्वभाव

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहते हैं, जो हर तरह की सुख-सुविधाओं से लैस है। इस घर में मुकेश अंबानी ने भगवान कृष्ण का एक बड़ा सा मंदिर बनवा रखा है। यह मंदिर अंबानी परिवार के स्टेटस के हिसाब से बेहद खूबसूरत और वैभवशाली है। यह बात जगजाहिर है कि मुकेश अंबानी का परिवार गुजराती है। गुजराती समाज में भगवान कृष्ण और उनके श्रीनाथ स्वरूप की पूजा की मान्यता हमेशा से रही है, जिसकी झलक अंबानी परिवार में भी झलकती है। मुकेश अंबानी भी राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के परम भक्त है। वह अपने परिवार के हर शुभ कार्य में श्रीनाथजी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani Net Worth: 66 साल के मुकेश अंबानी है एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, जाने कितने अरबों की है संपत्ति

कैसा है मुकेश अंबानी का लाइफ़स्टाइल?

बात मुकेश अंबानी के लाइफ स्टाइल की करें तो बता दें कि उन्हें काफी सिंपल तरीके से जीवन जीना पसंद है। हालांकि वह अपने शेड्यूल को हमेशा अनुशासित रखते हैं। सुबह 5:30 पर उठने के बाद वह हल्का नाश्ता लेते हैं। इसमें आमतौर पर वह ताजे फल पपीते का जूस और लाइट फूड खाना ही पसंद करते हैं। इसके बाद वह योगा और मेडिटेशन करते हैं। मुकेश अंबानी अपने डेली शेड्यूल में कभी भी कोई भारी-भरकम वर्कआउट नहीं करते।

Mukesh Ambani Success Story

मुकेश अंबानी को सात्विक खाना बेहद पसंद है। वह दिन में हल्कास सुपाच्य और थोड़ा-थोड़ा खाना ही पसंद करते हैं। उन्हें खाने में सलाद घर की बनी दाल, रोटी, सब्जी के अलावा गुजराती व्यंजन खाना बेहद पसंद है। 66 साल के मुकेश अंबानी अपने खान-पान के साथ अपनी सेहत का बेहद ख्याल रखते हैं।

Mukesh Ambani Success Story

‘माताजी’ ‘पिताजी’ से बड़ा कोई ‘G’ नहीं- मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हाल ही में पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए वहां मौजूद छात्रों को बड़ी सलाह दी थी और साथ ही जीवन का एक अहम पाठ भी पढ़ाया। मुकेश अंबानी ने बच्चों को अपने जीवन में माता-पिता के महत्व को बताते हुए कहा था कि जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल करना, लेकिन कभी भी अपने माता पिता को मत भूलना। उनकी सेवा करना।

ये भी पढ़ेंमुकेश अंबानी की साली साहिबा है प्राइमरी स्कूल टीचर, बेहद खूबसूरती के बावजूद लाइमलाइट से रहती है कोसों दूर

आज के समय में लोग 4G और 5G को लेकर बात करते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि ‘माताजी’ ‘पिताजी’ से बड़ा कोई ‘G’ नहीं होता। वह हमारी ताकत और हमारी सपोर्ट के लिए सबसे भरोसेमंद पिलर थे, हैं… और हमेशा रहेंगे। उनकी यह लाइन सुनने के बाद वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी थी।

Kavita Tiwari