टशन चाहिये तो खरीदेे ये 3 पहियों वाली सुपरबाइक, चाभी से नहीं पासवर्ड से होती है अनलॉक, जाने कीमत

Polaris Slingshot R Bike Mileage And Price: सुपर बाइक के तौर पर दुनिया भर में पापुलैरिटी बटोरे रही पोलोरिस बाइक ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया है। क्वॉड बाइक बनाने के लिए मशहूर पोलोरिस कंपनी ने एक ऐसी बाइक को लॉन्च किया है, जो 2 नहीं बल्कि 3 पहियों पर सड़कों पर फर्राटे भर्ती है। इस मोटरसाइकिल का नाम स्लिंगशॉट आर है। यह दावा है कि इस बाइक को देखते ही आपको भी इससे प्यार हो जाएगा। खास बात यह है कि यह बाइक सिर्फ लुक के मामले में ही नहीं, बल्कि माइलेज से लेकर फीचर तक में टॉप पर है।

Polaris Slingshot R

आ गई तीन पहियों वाली स्लिंगशॉट बाइक

तीन पहियों के साथ आई पोलोरिस स्लिंगशॉट बाइक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही लोगों ने इस मोटरसाइकिल को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल करना शुरू कर दिया है। इस बाइक को जब आप देखेंगे तो यह आपको बिल्कुल स्पोर्ट्स कार जैसी नजर आएगी। खास बात ये है कि इसमें दो लोग एक साथ बैठकर सफर कर सकते हैं। बात इसके फीचर्स की करें तो बता दे कि इस मोटरसाइकिल में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिये गये है। इसका इंजन 203 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है।

Polaris Slingshot R

201 किलोमीटर प्रति घंटा देती है स्पीड

इस मोटरसाइकिल में तीन पहिए हैं, जिनमें दो आगे और एक पीछे लगा हुआ है। बात इसकी स्पीड की करें तो बता दें कि यह बाइक 201 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। क्रूजर बाइक का बेहतर ऑप्शन अगर आप तलाश रहे हैं, तो यह जबरदस्त है। यह मोटरसाइकिल 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बताई जा रही है।

सेटिंग के मामले में भी यह पूरी तरह से कंफर्टेबल है। इसमें हेंडलबार की जगह स्टेरिंग दिया गया है। हालांकि इसमें किसी भी तरह के दरवाजे या रुफ नहीं है और यही इसके लुक को और भी शानदार बनाता है। एक्सेसरीज के तौर पर इसमें आप खुद रूफ लगवा सकते हैं। यह जरूर जान ले कि इस मोटरसाइकिल को चलाने के दौरान दूसरे मोटरसाइकिल की तरह ही हेलमेट पहनना जरूरी है।

Polaris Slingshot R

इस मोटरसाइकिल को पूरी तरह से क्रूजर सेगमेंट के केटर डिजाइन किया गया है। बता दे लॉन्ग जर्नी की ट्रिप के लिए इसमें 37.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यह फ्यूल टैंक इसे लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। इस बाइक में आपको कार जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं। बता दें इसमें 7 इंच की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ-साथ एप्पल कारप्ले, नेविगेशन, स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल और स्पीकर सिस्टम भी आप को दिया जा रहा है।

Polaris Slingshot R

पासवर्ड से अनलॉक होती है Polaris Slingshot R बाइक

साथ ही इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह पासवर्ड के जरिए लॉक होती है और पासवर्ड के जरिए ही आप इसे वापस अनलॉक कर सकते हैं। बता दे कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग अभी इंडिया में नहीं की गई है, लेकिन आप इसे इंपोर्ट करवा सकते हैं। बात इस तीन पहियों वाली स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की करें तो बता दे इसे 35,999 डॉलर में आप बुक करा सकते हैं। वहीं इसे भारत में इसे इंपोर्ट कराने पर यह बाइक आपको 1.5 करोड़ रुपए तक पड़ेगी।

Kavita Tiwari