आ गई सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, अब पल्सर-अपाचे की मंहगी बाइक की जरुरत नहीं, देखें

TVS Sports Bike Launch In India: सस्ती स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बता दे कि टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपने सबसे सस्ती टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है। बता दे टीवीएस मोटर कंपनी ने इसे सिंगल सीट वर्जन के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में यह अब तक का रेडर का सबसे किफायती वर्जन बताया जा रहा है, क्योंकि ड्रम वैरीअंट को बंद कर दिया गया है जिससे यह साफ है कि रेडर अब स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट डिस्क के साथ लॉन्च की जाएगी। रेडर सिंगल सीट की कीमत की बात करें तो बता दें कि 93719 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

क्या है स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वैरियंट में अंतर

वहीं इस बाइक के स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट की बिक्री भी फिलहाल जारी रहेगी। मालूम हो कि इसकी कीमत ₹94,719 और ₹1,00,820 है. सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।  मालूम हो कि इस बाइक के स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट लगभग एक जैसे ही हैं। बात इसके रंग और सीट डिजाइन की करें, तो बता दे कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। वैसे तो आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि सिंगल-सीट वैरिएंट बाइक सिंगल-पीस सीट के साथ लॉन्च की गई है। ऐसे में यह स्प्लिट-सीट के मुकाबले ज्यादा आरामदायक है।

tvs raider sports bike

वहीं दूसरी ओर स्प्लिट सीट वाली बाइक में चलाने वाले के साथ-साथ पीछे बैठने वाले को भी ज्यादा जगह दी गई है। इसके अलावा सिंगल-सीट वैरिएंट को केवल स्ट्राइकिंग रेड कलर में लॉन्च किया गया है, जबकि स्प्लिट-सीट वेरिएंट को फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। बता दे इस बाइक के टॉप-एंड SX वैरिएंट केवल फायरी येलो और विकेड ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है.

tvs raider sports bike

कैसा होगा TVS Sports Bike डिजाइन और फीचर्स

बात इस नई बाइक के फीचर की करे तो बता दे कि इसमें आपकों फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरह ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही सिंगल स्प्लिट वैरिएंट में डाउनट्यूब फ्रेम का भी इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल रहा है। बता दे इस रेडर बाइक का वजन मात्र 123 किलोग्राम बताया जा रहा है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। बता दे इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी दी गई है।

वहीं फीचर्स के मामले में रेडर सिंगल-सीट एलईडी लाइटिंग, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन और एक यूएसबी चार्जर के साथ एक एलसीडी स्क्रीन भी दी गई है।

Kavita Tiwari