सस्ती Citroen C3 कार में मिलेंगे ये 13 जबरदस्त फीचर, जान ले कीमत से लेकर खासियत तक

Citroen C3 Shine Price And Feature Details: अगर आप भी कम बजट में बेहतरीन कार का ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो फ्रेंच ऑटो मेकर Citroen की C3 हैचबैक कार का यह नया मॉडल आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। बता दे कंपनी ने अपने इस कार के शुरुआती मॉडल को पहले दो ट्रिम्स- लाइव और फील ने लांच किया था, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपए से 8.06 लाख रुपए के बीच थी। ऐसे में बता दे कि अब कंपनी की C3 हैचबैक कार को 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 109bhp जनरेट करने में सक्षम बताी जा रही है।

Citroen C3 Shine

क्या है Citroen C3 Shine के सभी मॉडल की कीमत

  • Citroen C3 Shine- 7.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
  • Citroen C3 Shine Vibe Pack- 7.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
  • Citroen C3 Shine Dual-tone- 7.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
  • Citroen C3 Shine Dual-tone Vibe Pack- 7.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

Citroen C3 Shine

क्या है Citroen C3 Shine के नए फीचर

Citroen C3 Shine कार का नया टॉप-एंड शाइन वेरिएंट 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ-साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर वाइपर, रियर पार्किंग कैमरा रियर स्किड प्लेट्स, डिफॉगर और डे/नाइट आईआरवीएम सहित 13 नए फीचर्स के साथ आ रहा है। इसके साथ ही कंपनी आपकों Citroen C3 Shine कार के साथ टर्बो वेरिएंट में चार सेफ्टी फीचर भी दे रही है। बता दे Citroen C3 Shine कार में आपकों इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इस हैचबैक में 35 और कनेक्टेड फीचर भी मिल रहे हैं।

Citroen C3 Shine

बात इसके एंट्री-लेवल Citroen C3 Live की कीमत की करें तो बता दे कार 6.16 लाख रुपये और फील वेरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये तक बताई जा रही है। सिके साथ ही इसमें फील ट्रिम वाइब पैक, डुअल-टोन वाइब पैक और डुअल-टोन का ऑप्शनमें मिलेगा। इन नए फीचर्स के साथ इसकी कीमत बढ़कर क्रमशः 7.23 लाख रुपये, 7.23 लाख रुपये और 7.38 लाख रुपये तक होगी। वहीं इसके इसमें हाई वेरियंट में आपकों टर्बो फील डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिसकी कीमत क्रमशः 8.28 लाख रुपये और 8.43 लाख रुपये एक्स शोरुम तक बताई जा रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।