IMD Alert: इन राज्यों में झमाझम बरसेगा पानी, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, देखें डिटेल

Weather Update 13 April 2023: देश के कई राज्यों में तड़पाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। जहां एक ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 40 के पार पहुंच गया है, तो वहीं मौसम विभाग की ओर से चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को न सिर्फ तड़पाती गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि साथ ही लोग झमाझम बारिश का भी लोग उठा पाएंगे।

इन राज्यों को मिलेगी तपतपाती गर्मी से राहत

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी में यह पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले 5 दिनों के अंदर कोंकण और गोवा के अलावा मध्य राष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 और 16 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, लद्दाख गिलगित, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा कई अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी हल्की बारिश लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दे सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि 12-13 अप्रैल के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। इस दौरान हवा की रफ्तार को लेकर मौसम विभाग में यह पूर्वानुमान जताया है कि यह 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। वही 12 से 16 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों के अलावा ओडिशा में भी 13 से 15 अप्रैल तक गर्म हवाएं चलेंगी, जिसके चलते तापमान और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

Kavita Tiwari