Cheap Electric Car: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV कार, आते ही छुड़ा देगी सबके छक्के, देखें

Tata Punch SUV Car Price And Feature: अगर आप किसी सस्ती कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दे कि आपर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर सकते है। बता दे इस कार के साथ टाटा मोटर्स इडियंन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है। फिलहाल पहले से टाटा मोटर्स देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है। ऐसे में आइये हम टाटा की आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारें में डिटेल में बताते हैं।Tata Punch SUV

आ रही है टाटा की सबसे सस्ती कार

गौरतलब है कि देश में पहले से टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago और Tigor को भी इलेक्ट्रिक वर्जन से भी ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है। मालूम हो कि इस समय खास तौर पर टाटा कंपनी ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। यही वजह है कि ईवी लाइनअप को और विस्तार देने की कवायद में लगी हुई है। इस कड़ी में कंपनी अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाने वाली है।

गौरतलब है कि 2023 ऑटो एक्सपो में, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Harrier SUV का EV वर्जन की पहली झलक दिखलाई थी, जिसे कंपनी जल्द ही बाजार में ला सकती है। बता दे टाटा हैरियर ईवी को Tata के पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी के ऊपर पोजिशन किया जा सकता है। मालूम हो कि टाटा कंपनी इसके अलावा एक और इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जिसे Nexon के नीचे प्लेस किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो तो कंपनी इसके साथ ही टाटा पंच माइक्रो SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने की प्लानिंग कर रही है।Tata Punch SUV

कैसे होंगे टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

बता दे टाटा मोटर्स अपनी इस नई इलेक्ट्रिक पंच माइक्रो एसयूवी को 2023 के अंत तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। बात इसके फीचर्स की करे तो बता दे ये कार Gen 2 (सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो टाटा अल्ट्रोज में इस्तेमाल किए गए ALFA आर्किटेक्चर का अपडेट वर्जन बताई जा रही है। कंपनी अपनी इस पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ ला सकती है। साथ ही इसमें एक बैटरी पैक Tiago EV की तरह 26kWh और दूसरा Nexon EV की तरह 30.2kWh का बैटरी पैक हो सकता है। बातकीमत की करें तो कंपनी इस 10 से 14 लाख के बीच लॉन्च कर सकती है।

Kavita Tiwari