Suzuki Hayabusa Bike: जापान की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की ओर से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक बार फिर से एक नई और बेहतरीन सुपरबाइक हायाबूसा को लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। सुजुकी की बाइक को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। मालूम हो कि कंपनी की ओर से इस बाइक के लॉन्च के साथ-साथ इसकी कीमत और इसकी डिटेल की जानकारी भी साझा की गई है। ऐसे में आइये हम आपकों सुजुकी हायाबूसा बाइक के बारें में सबकुछ डिटेल में बताते हैं।
जल्द लॉन्च होगी सुजुकी की सुपर बाइक
इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में सुजुकी की ओर से जिस बाइक को लांच किया जा रहा है, उसका नाम हायाबूसा है। दरअसल कंपनी इस बाइक को दोबारा लांच कर रही है। हालांकि कंपनी ने इस बार इस बाइक में कई बदलाव किए हैं। ऐसे में आप इसे एक बार फिर से ऑटो इंडस्ट्री में हायाबूसा की वापसी कह सकते हैं। इस बार कंपनी ने इसमें नए इंजन के साथ-साथ कलर में भी बदलाव किए हैं। ऐसे में दुबारा लॉन्च हो रही हायाबूसा का लुक भी नया है।
कैसे होंगे नई Suzuki Hayabusa के फीचर्स?
बात सुजुकी की हायाबूसा के फीचर्स की करें, तो बता दे कि कंपनी इस बार भी आपकों पहले की तरह ही 1340 सीसी का फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टिड लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन के साथ ये बाइक ऑफर कर रही है। इस इंजन के साथ ये बाइक को 190bph और 150nm का टॉर्कनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।
जानकारों के मुताबिक हायाबूसा बाइक के इंजन को आरडीई नियमों के तहत ही अपडेट किया जा रहा है। बात लुक की करें तो बता दे कि सुजुकी हायाबूसा की कुल लंबाई 2180 एमएम है, जबकि इसकी चौड़ाई 735 एमएम, ऊंचाई 1165 एमएम है। इस बाइक का व्हीलबेस 1480 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 125 एमएम है। इस बाइक का टोटल वजन 266 किलोग्राम का है। ये बाइक हर मायने में जबरदस्त है।
सुजुकी कंपनी की तरफ से दुबारा इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च की जाने वाली हायाबूसा एक प्रीमियम सुपरबाइक के तौर पर पेश की जायेगी। एक दौर में ये बाइक सलमान से लेकर जॉन अब्रहाम तक की फेवरेट बाइक में शुमार था। ऐसे में कंपनी एक बार फिर से इस बाइक को खास फीचर्स के साथ ला रही है। इस बाइक में आपकों एलईडी हैडलैंप, साइड माउंटिड एग्जॉस्ट, 10 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, टीएफटी डिस्प्ले, थ्री लेवल इंजन ब्रेक कंट्रोल, 10 लेवल एंटी व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस, हिल होल्ड और ट्रिपल पावर मोड्स जैसे और भी कई दमदार फीचर मिलेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024