दु्निया की सबसे धांसू कार भारत मे हो रही लॉंच, मिल चुका है ‘वर्ल्ड कार ऑफ द इयर’; देखें तस्वीरें

Hyundai Ioniq 6: हुंडई आयोनिक 6 को इस साल की ‘वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया है। ऐसे में इस कार की पॉपुलैरिटी किसी एक देश तक सीमित नहीं है, ब्लकि दुनिया भार में फैली हुई है। यही वजह है कि इस कार के लुक से लेकर इसके फीचर, इसकी माइलेज और इसके टायर सभी पर हर किसी का दिल आ जाता है। बता दे न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इस कार को यह खिताब दिया गया था। इस शो में हुंडई की ईवी को भी कई अवॉर्ड्स दिए गए थे। हुंडई फ्लैगशिप ईवी ने ‘वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल’ और ‘वर्ल्ड बेस्ट डिजाइन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता था। इस साल की सबसे बेहतरीन ड्राइवर सेंसर्ड कार का टाइटल भी अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में आइए आपको इस कार के शानदार फीचर से लेकर इसके जबरदस्त इंटीरियर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।Hyundai Ioniq 6

ये है ‘वर्ल्ड कार ऑफ द इयर’

गौरतलब है कि Hyundai Motor Company की यह दूसरी ट्रिपल विन कार है, जिसने दुनिया में काफी लोकप्रियता बटौरी है। मालूम हो कि हुंडई की बेस्ट कारों में शामिल Ioniq 5 ने भी बीते साल ये अवॉर्ड्स हासिल किया था। बता दे इस साल की शुरुआत में, Hyundai और Genesis Global Design Center, Hyundai Motor Company (HMC) के कार्यकारी उपाध्यक्ष, संगयुप ली की ओर से इस कार को साल 2023 की सबसे बेस्ट और वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया था।

भारत में कब लॉन्च होगी Hyundai Ioniq 6

इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 को हुंडई के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक प्लान के तहत मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। इस कार को लेकर हुंडई कंपनी ने पहले से खास प्लानिंग की है। बता दे ये उन 30 इलेक्ट्रिक मॉडल में से एक है, जिसे हुंडई मोटर्स ग्रुप 2030 तक मार्केट में लॉन्च करने के बारें में सोच रहा है। बता दे हुंई की सहयोगी कंपनी की फ्रॉग और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे इस पूरे प्लान में हुंडई वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने की प्लानिग कर रही है।Hyundai Ioniq 6

टेस्ला को देगी जबरदस्त टक्कर

जानकारों के मुताबित हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार सीधे तौर पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। इस मामले में उद्योग ट्रैकर एसएनई द्वारा साझा की गई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक चीन को छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट हुंडई और Kia car का है। ऐसे में इन दोनों कंपनियों के साथ के साथ लांच हुई यह नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कितनी धूम मचाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दे इन दोनों कंपनियों ने मिलकर इस साल जनवरी से मई के दौरान वैश्विक स्तर पर 13.5% की साझेदारी का कारोबार किया है।

हुंडई द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 को दो बैटरी बैकअप विकल्प के साथ तैयार किया गया ,है जिसमें पहला 53 किलोवाट प्रति घंटे (kwh) वाला बैटरी पैक है, तो वहीं दूसरा 77.6 किलोवाट प्रति घंटे (kWh) की है।

Kavita Tiwari